पंजाब बना उद्योगपतियों की पहली पसंद — निवेशकों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की नीतियों की जमकर तारीफ की

by | Sep 29, 2025 | International

Sep 29, 2025 | International

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

डीगढ़। पंजाब में उद्योगिक जगत के दिग्गजों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चल रही उद्योग–अनुकूल नीतियों को राज्य के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम बताया है। निवेशकों ने कहा कि मौजूदा सरकार ने “Ease of Doing Business” को नई दिशा दी है, जिसके चलते निवेश, रोजगार और बुनियादी ढांचा तेजी से बढ़ रहा है।

बड़े उद्योगपतियों के बयान

🔹 प्रिया पाल (APJ Surindra Park Hotels):
“आतिथ्य और पर्यटन क्षेत्र में सरकार का सहयोग निवेशकों के लिए भरोसेमंद वातावरण तैयार कर रहा है।”

🔹 कमल ओसवाल (Oswal Group):
“पंजाब आज ‘वादों की धरती’ बन चुका है। यहां की कुशल कार्यशक्ति और सरकार का रवैया उद्योग के लिए सर्वश्रेष्ठ है।”

🔹 अनूप बेक्टर (Mrs. Bector’s Foods):
“ज़मीन, बिजली, कनेक्टिविटी, श्रम और सरकारी समर्थन — पंजाब हर मोर्चे पर नंबर वन है।”

🔹 संदीप गोयल (Nestlé India):
“हम छह साल से पंजाब में सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं। सरकार की पारदर्शिता उद्योग को मजबूत बना रही है।”

🔹 प्रमोद भसीन (Genpact):
“राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतरीन है और प्रतिभाशाली युवा पंजाब की सबसे बड़ी ताकत हैं।”

पंजाब अब ‘Industrial Powerhouse’ बनने की राह पर

लगातार बढ़ती निवेश घोषणाएँ इस बात का प्रमाण हैं कि पंजाब अब केवल कृषि राज्य नहीं रहा, बल्कि भारत का उभरता हुआ इंडस्ट्रियल हब बन रहा है। Invest Punjab जैसे प्लेटफॉर्म विदेशी और घरेलू दोनों निवेशकों के लिए “वन-स्टॉप समाधान” की तरह काम कर रहे हैं।

निवेशकों ने खोला भरोसे का खजाना — 500 से 1600 करोड़ तक के निवेश की घोषणाएँ

 

उद्योग समूह प्रतिनिधि घोषित निवेश
ओसवाल ग्रुप कमल ओसवाल ₹500 करोड़
श्रीमती बेक्टर्स फूड्स अनूप बेक्टर ₹500 करोड़
जेनपैक्ट प्रमोद भसीन ₹1600 करोड़ (नया निवेश)

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अमित शाह से मुलाकात, बाढ़ राहत पैकेज और किसानों के मुआवज़े में बढ़ोतरी की मांग

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अमित शाह से मुलाकात, बाढ़ राहत पैकेज और किसानों के मुआवज़े में बढ़ोतरी की मांग

नई दिल्ली/चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और हालिया बाढ़ से हुए भारी नुकसान को देखते हुए राज्य के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की। मुख्यमंत्री ने अमित शाह को बताया कि इस वर्ष आई भयानक बाढ़ से पंजाब के 2614...

पंजाब की राजनीति में बड़ा उलटफेर! पूर्व मंत्री अनिल जोशी जल्द कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं

पंजाब की राजनीति में बड़ा उलटफेर! पूर्व मंत्री अनिल जोशी जल्द कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं

चंडीगढ़। पंजाब की सियासत में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। बीजेपी और शिअद दोनों दलों में रह चुके पूर्व मंत्री अनिल जोशी जल्द कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, जोशी की हाल ही में दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात हुई है, जिसके बाद उनके कांग्रेस...

जालंधर में फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात, मेडिकल स्टोर में घुसकर दुकानदार पर हमला

जालंधर में फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात, मेडिकल स्टोर में घुसकर दुकानदार पर हमला

जालंधर। शहर में चोरों और लुटेरों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। लद्देवाली इलाके में फिल्मी स्टाइल में हुई लूट की एक वारदात ने फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, गत शाम एक मेडिकल स्टोर में दुकानदार अकेला मौजूद था, तभी तीन नकाबपोश...

शिमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पंजाब के युवक से 11.5 ग्राम चिट्टा बरामद, HRTC बस से पकड़ा गया तस्कर

शिमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पंजाब के युवक से 11.5 ग्राम चिट्टा बरामद, HRTC बस से पकड़ा गया तस्कर

शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे "मिशन क्लीन-भरोसा" अभियान के तहत शिमला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एचआरटीसी बस में सफर कर रहे पंजाब निवासी युवक को चिट्टे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी के पास से 11.5 ग्राम...

जालंधर के Kosmo Hyundai शोरूम पर गंभीर आरोप — नई कार की जगह दी पुरानी

जालंधर के Kosmo Hyundai शोरूम पर गंभीर आरोप — नई कार की जगह दी पुरानी

जालंधर। शहर के प्रतिष्ठित BMC चौक स्थित Kosmo Hyundai शोरूम पर एक गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी रविंद्र राजू ने आरोप लगाया है कि उन्होंने शोरूम से नई Hyundai Creta बुक की थी, लेकिन उन्हें नई गाड़ी की जगह पेंट की हुई पुरानी कार थमा दी गई। शिकायतकर्ता के...

Get In Touch
close slider

Get In Touch