रामगढिय़ा एजुकेशनल कौंसिल द्वारा चेयरपर्सन श्रीमती मनप्रीत कौर भोगल के नेतृत्व में और यूथ वॉयस फाउंडेशन के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री एकत्रित की गई। इस राहत सामग्री को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और विधानसभा हलका फगवाड़ा के इंचार्ज हरनूर सिंह (हरजी) मान द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में रवाना किया गया।
हरनूर सिंह मान ने इस मौके पर कहा कि रामगढिय़ा एजुकेशनल कौंसिल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है, बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा को गर्व है कि रामगढिय़ा के शिक्षण संस्थानों से पढ़कर निकले छात्र देश-विदेश में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं और समाज सेवा में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
यूथ वॉयस फाउंडेशन के अध्यक्ष गगनदीप ढट्ट ने भरोसा दिलाया कि यह समाजसेवी प्रयास भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर रामगढिय़ा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल नवीन ढिल्लों, रामगढिय़ा नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल मनदीप कौर, रामगढिय़ा गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल सविता, रामगढिय़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल हरदीप कौर, रामगढिय़ा हाई स्कूल नंगल मज्झा के प्रिंसिपल राजिंदर शर्मा के अलावा रिटा. प्रिंसिपल प्रेमपाल पब्बी, नंद सोनी, मुकेश कांत चीफ अकाउंटेंट रामगढिय़ा एजुकेशन काउंसिल, विक्की सूद डिप्टी मेयर, आप नेता गुरदीप सिंह दीपा और बोबी बेदी आदि उपस्थित थे।