जालंधर के शाहकोट क्षेत्र के गांव भोयपुर से एक युवक के लापता होने का मामला अब गंभीर मोड़ लेता नजर आ रहा है। गांव निवासी शरणदीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह, जो लगभग एक माह से संदिग्ध हालात में लापता था, उसके पाकिस्तान पहुंचने की सूचना सामने आई है। परिजनों के अनुसार उन्हें जानकारी मिली है कि शरणदीप ने भारत-पाक सीमा पार कर पाकिस्तान के कसूर सेक्टर में प्रवेश किया, जहां उसे पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया है।
हालांकि यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने सीमा कैसे पार की। इस संबंध में बीएसएफ की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को मामले की सूचना दे दी गई है और जांच जारी है।
सूत्रों के मुताबिक शरणदीप के खिलाफ पहले भी एफआईआर दर्ज है और वह कपूरथला जेल में रह चुका है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां परिवार के संपर्क में हैं और घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।









