खबर के सामने आते ही पूरे गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक युवक की पहचान विक्रमजीत सिंह पुत्र बलराज सिंह के रूप में हुई है, जो पिछले तीन वर्षों से कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में रहकर ट्रक चालक के रूप में काम कर रहा था।
गांव के पूर्व सरपंच रघबीर सिंह ने बताया कि विक्रमजीत सिंह बीती रात स्थानीय समय अनुसार दोपहर करीब 2 बजे एक सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जब यह खबर आज तड़के भारत पहुंची तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
इस हादसे ने इसलिए भी लोगों को झकझोर दिया है क्योंकि महज पांच दिन पहले ही मलोट सब-डिवीजन के वरिंग खेड़ा गांव के एक अन्य युवक गुरप्रीत सिंह की भी कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने विदेशों में काम करने गए युवाओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गांववासियों का कहना है कि विक्रमजीत सिंह बेहद मेहनती और मिलनसार स्वभाव का युवक था, जिसने बेहतर भविष्य के सपने लेकर विदेश का रुख किया था। अब उसकी असमय मौत से पूरा इलाका गहरे सदमे में है। परिजन भारत लाकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पर विचार कर रहे हैं।








