पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को लेकर अकाल तख्त पेशी का मामला अब और तूल पकड़ता जा रहा है। गोलक से जुड़े बयान पर उठे विवाद के बीच मुख्यमंत्री मान ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए 15 जनवरी को होने वाली पेशी के लाइव टेलीकास्ट की मांग की है।

सीएम मान ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें दुनिया भर से संदेश मिल रहे हैं, जिनमें संगत की ओर से गोलक के हिसाब-किताब को सार्वजनिक रूप से दिखाने की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब 15 जनवरी को संगत के समक्ष गोलक का पूरा लेखा-जोखा रखा जाएगा, तो इसका सभी चैनलों पर सीधा प्रसारण होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने जत्थेदार साहिब से आग्रह किया कि उनके स्पष्टीकरण का लाइव प्रसारण किया जाए, ताकि संगत हर पल और पैसे-पैसे के हिसाब से जुड़ी रह सके। इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है।









