डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बABA गुरिंदर सिंह ढिल्लों आज श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेककर गुरू घर में शीश नवाया। सुबह दर्शन के समय पहुंचे बाबा जी के साथ सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने पहले परिक्रमा की और तत्पश्चात हरिमंदिर साहिब के पवित्र सरोवर के किनारे बैठकर शांति का अनुभव किया।
बаба गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने गुरबानी कीर्तन को ध्यानपूर्वक सुना और समूचे समाज एवं संगत की भलाई के लिए विशेष अरदास की। इस दौरान उन्होंने किसी भी मीडिया कवरेज से दूरी बनाए रखी और पूरी तरह आध्यात्मिक माहौल में रहे।
श्री हरमंदिर साहिब में उनके आगमन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्सुकता देखने को मिली। संगत ने इसे एक प्रेरणादायक क्षण बताया और कहा कि ऐसे आध्यात्मिक व्यक्तित्वों के आगमन से पवित्र स्थल की मर्यादा और भी बढ़ जाती है।









