पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विपक्षी दलों को कड़े शब्दों में घेरते हुए कहा कि ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान और गैंगस्टरवाद पर लगाम लगाने में मिली बड़ी सफलता पर अनावश्यक बयानबाज़ी करने वाले दल जनता को भ्रमित कर रहे हैं। चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य की शांति और विकास के लिए खतरा बनने वाले हर नेटवर्क को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
चीमा के अनुसार, पंजाब पुलिस को मुख्यमंत्री के निर्देश पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति, खुफिया कार्रवाई को मजबूत करने और संगठित अपराध व ड्रग माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं। पूरे राज्य में तकनीक आधारित पुलिसिंग, इंटर-विंग तालमेल और लक्ष्य-आधारित कार्रवाइयां तेज की गई हैं।
उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल 2022 से 18 नवंबर 2025 तक पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ 310 FIR दर्ज की हैं। इस दौरान 300 से अधिक आरोपी ढेर, 30 निष्क्रिय, 511 पिस्तौल, 43 राइफलें, और अन्य भारी हथियार बरामद किए गए। कार्रवाई में 3 पुलिस जवान शहीद और 30 घायल हुए।
चीमा ने आरोप लगाया कि गैंगस्टरवाद को अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों ने संरक्षण दिया। उन्होंने कांग्रेस पर मुख्तार अंसारी को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल करने और भाजपा पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।








