श्री गुरु नानक देव जी के बड़े सुपुत्र बाबा श्री चंद जी महाराज का 531वां प्रकाश पर्व सोमवार, 1 सितंबर 2025 को श्रद्धा और आस्था से मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में पंजाब सरकार ने राज्य में आरक्षित छुट्टी (Restricted Holiday) का ऐलान किया है।
सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह गजटिड छुट्टी (Gazetted Holiday) नहीं है, बल्कि आरक्षित छुट्टी है। ऐसे में 1 सितंबर को सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
पंजाब सरकार की छुट्टियों की सूची
पंजाब सरकार द्वारा जारी आरक्षित छुट्टियों की सूची में कुल 28 छुट्टियां शामिल हैं। इनमें से किसी भी दो छुट्टियों का चयन कर सरकारी कर्मचारी छुट्टी ले सकते हैं। इसी सूची में 1 सितंबर को बाबा श्री चंद जी महाराज के प्रकाश पर्व को भी शामिल किया गया है।
गुरदासपुर में स्थानीय छुट्टी की मांग
इस बीच, जिला गुरदासपुर से बाबा श्री चंद जी महाराज के 531वें प्रकाश पर्व के अवसर पर स्थानीय छुट्टी घोषित करने की मांग भी उठी है। हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।