फिरोजपुर के थाना मक्खू और थाना जीरा की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 लुटेरों को मुठभेड़ के बाद काबू किया है। इनसे 32 बोर के 2 अवैध पिस्तौल, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिरोजपुर पुलिस ने एस.एस.पी. भूपिंदर सिंह सिद्धू और डी.एस.पी. जीरा सरदार गुरदीप सिंह के दिशा-निर्देशों पर बड़ी कार्रवाई की। इंस्पेक्टर जगदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कैनाल कॉलोनी, मक्खू में मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरों को काबू किया।
ये वही आरोपी हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले जीरा में मंजू ज्वेलर्स के मालिक रतन कुमार पर गोली चलाई थी और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नामजद आरोपी हरजीत सिंह उर्फ जीता और सनमुख उर्फ सन्नी इलाके में घूम रहे हैं।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी कैनाल कॉलोनी तिकोनी पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक आरोपी की टांग में गोली लगी और दोनों को काबू कर लिया गया।
बरामदगी में पुलिस को 2 अवैध पिस्तौल, 2 मोबाइल फोन, एक पल्सर मोटरसाइकिल और जिंदा तथा चले हुए कारतूस मिले हैं। फिलहाल तीसरे आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।