पंजाब की रहने वाली सरबजीत कौर, जो पाकिस्तान जाकर वहां शादी करने के बाद सुर्खियों में आई थीं, उनकी भारत वापसी फिलहाल अधर में लटक गई है। सोमवार को सरबजीत कौर को अटारी-वाघा सीमा के रास्ते भारत लाने की तैयारी थी, लेकिन अंतिम समय में पाकिस्तान के गृह विभाग ने कानूनी प्रक्रिया का हवाला देते हुए उनकी वापसी पर रोक लगा दी। इस फैसले के बाद एक बार फिर यह मामला चर्चा में आ गया है।
सूत्रों के मुताबिक, सरबजीत कौर के पाकिस्तान में विवाह करने के बाद वहां की एक अदालत में याचिका दायर की गई है। याचिका में दावा किया गया है कि सरबजीत का वीजा अवधि पूरी हो चुकी है और इसके बावजूद उनका पाकिस्तान में रहना कानूनन सही नहीं है। इसी आधार पर अदालत ने मामले को विचाराधीन रखा है, जिसके चलते फिलहाल कोई भी प्रशासनिक कदम नहीं उठाया जा सकता।
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय का कहना है कि सरबजीत कौर ने अपनी मर्जी से निकाह किया है और चूंकि यह मामला अब न्यायालय में है, इसलिए कोर्ट के अंतिम आदेश से पहले उनकी भारत वापसी संभव नहीं है। अधिकारियों के अनुसार, अदालत से स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी। इसी बीच पाकिस्तान पुलिस ने सरबजीत कौर और उनके पति नासिर हुसैन को हिरासत में ले लिया है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।
पूरा मामला नवंबर 2025 का है। सरबजीत कौर, जो पंजाब के कपूरथला जिले के गांव अमानीपुर की रहने वाली हैं, 4 नवंबर 2025 को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई थीं। इस जत्थे में कुल 1932 श्रद्धालु शामिल थे, जो लगभग 10 दिनों तक पाकिस्तान में विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए रुके थे। जत्थे की वापसी 13 नवंबर को निर्धारित थी।
वापसी के दौरान जांच में सामने आया कि 1932 श्रद्धालुओं में से 1922 भारत लौट आए, जबकि 9 श्रद्धालु पहले ही अलग-अलग कारणों से वापस आ चुके थे। जब सूची का मिलान किया गया, तो पता चला कि सरबजीत कौर भारत नहीं लौटी हैं। उनका नाम पाकिस्तान के एग्जिट रिकॉर्ड में दर्ज था, लेकिन भारत के एंट्री रिकॉर्ड में उनका कोई विवरण नहीं मिला। शुरू में आशंका जताई गई कि वह लापता हो गई हैं।
इसी बीच अचानक सरबजीत कौर का उर्दू में लिखा निकाहनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दस्तावेज़ में उल्लेख था कि उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाकर शेखुपुरा निवासी नासिर हुसैन से निकाह किया है। इसके बाद 15 नवंबर को सरबजीत कौर का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह एक मौलवी से बातचीत करते हुए कहती दिखीं कि उन्होंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है।
वीडियो में सरबजीत ने दावा किया कि वह नासिर हुसैन को पिछले 9 वर्षों से जानती हैं और दोनों के बीच प्रेम संबंध हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका पहले ही तलाक हो चुका है और वह किसी दबाव या मजबूरी में नहीं हैं। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों वर्ष 2016 से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok के जरिए संपर्क में थे।
फिलहाल इस पूरे मामले में सबकी नजरें पाकिस्तान की अदालत के फैसले पर टिकी हैं, जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि सरबजीत कौर कब और किस प्रक्रिया के तहत भारत लौट सकेंगी।









