पंजाब के पहले स्टार्टअप पंजाब कॉन्क्लेव का मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया उद्घाटन

by | Jan 12, 2026 | International

Jan 12, 2026 | International

Feature Image
ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

पंजाब को नवाचार और उद्यमिता के नए युग की ओर ले जाते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कपूरथला स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) में राज्य के पहले स्टार्टअप पंजाब कॉन्क्लेव 2026 का भव्य उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक आयोजन के माध्यम से पंजाब सरकार ने स्पष्ट संदेश दिया कि राज्य का भविष्य अब केवल नौकरियों की तलाश में नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले उद्यमियों को तैयार करने में निहित है।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस अवसर पर कहा कि नवाचार, सख्त मेहनत और सकारात्मक सोच ही किसी भी स्टार्टअप की सफलता की रीढ़ की हड्डी होती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर उस नए कारोबारी विचार के साथ खड़ी है, जो रोजगार सृजन, आर्थिक विकास और समाज की समस्याओं के समाधान में योगदान दे सकता है।

स्टार्टअप पंजाब कॉन्क्लेव 2026 बना राज्य स्तरीय नवाचार मंच

पंजाब सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित यह कॉन्क्लेव एक ऐसा मंच बनकर उभरा, जहां 100 से अधिक स्टार्टअप, निवेशक, इनक्यूबेटर, उद्योग विशेषज्ञ, शिक्षाविद और नीति-निर्माता एक ही छत के नीचे एकत्र हुए। इस आयोजन ने पंजाब के तेजी से विकसित हो रहे स्टार्टअप इकोसिस्टम को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कॉन्क्लेव न केवल नए विचारों को मंच देता है, बल्कि युवाओं में आत्मविश्वास पैदा करता है कि सरकार उनके सपनों को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

युवाओं से अपील: नौकरी खोजने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें

स्टार्टअप संस्थापकों और युवाओं से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि उनकी सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि पंजाब का युवा जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर बने।

उन्होंने कहा,
“हम चाहते हैं कि पंजाब के नौजवान दूसरों के यहां नौकरी ढूंढने की बजाय खुद का काम शुरू करें और दूसरों को रोजगार दें। यही सच्चा विकास है और यही आत्मनिर्भर पंजाब की पहचान बनेगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी स्वभाव से ही मेहनती, जुझारू और उद्यमशील होते हैं। चाहे वे देश में हों या विदेश में, जहां भी गए हैं, उन्होंने अपनी काबिलियत से पहचान बनाई है।

हर नए कारोबारी विचार को सरकार का पूरा समर्थन

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार हर ईमानदार और व्यावहारिक बिजनेस आइडिया को पूरा समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप के लिए फंड की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और सरकार उद्यमियों के साथ भागीदार की तरह खड़ी रहेगी।

उन्होंने युवाओं को “अपडेट रहो और उद्यम सृजन करो” का मंत्र देते हुए कहा कि बदलते समय के साथ खुद को तकनीक और बाजार की जरूरतों के अनुसार ढालना बेहद जरूरी है।

जापान दौरे का अनुभव साझा, दी दूरदृष्टि अपनाने की सीख

मुख्यमंत्री ने अपने हालिया जापान दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि विकसित देशों की सबसे बड़ी ताकत उनकी दीर्घकालिक सोच होती है।

उन्होंने कहा,
“जापान में हर व्यवस्था सिंगल विंडो सिस्टम के तहत काम करती है। वहां भविष्य को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जाती हैं। इसी सोच ने जापान को वैश्विक ताकत बनाया है।”

मुख्यमंत्री ने जापान की उन कंपनियों का उदाहरण दिया, जिनकी औसत आयु 100 साल से अधिक है और कहा कि यह सकारात्मक सोच और निरंतर नवाचार का ही परिणाम है। उन्होंने पंजाब के युवाओं से भी इसी तरह की दूरदृष्टि अपनाने की अपील की।

स्टार्टअप केवल बिजनेस नहीं, रोजगार का मजबूत माध्यम

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि स्टार्टअप केवल मुनाफा कमाने का जरिया नहीं होते, बल्कि ये नए रोजगार अवसर पैदा करने और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने बताया कि इस कॉन्क्लेव के दौरान

  • 15 से अधिक इनक्यूबेटर

  • 5 से अधिक सहयोगी संस्थाएं

  • 100 से अधिक स्टार्टअप

ने अपने नवाचार और योजनाएं प्रस्तुत कीं।

सीड ग्रांट और वित्तीय सहायता का वितरण

इस मौके पर पंजाब सरकार ने स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए सीड ग्रांट और वित्तीय सहायता भी प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि

  • 7 स्टार्टअप को 3-3 लाख रुपये की सीड ग्रांट

  • प्रत्येक स्टार्टअप को 1.20 लाख रुपये की लीज रेंटल सहायता

प्रदान की गई है। यह सहायता नवोदित उद्यमियों के लिए शुरुआती चरण में बेहद सहायक साबित होगी।

पिछली सरकारों पर निशाना

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पिछली सरकारों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पहले लोग नया काम शुरू करने से डरते थे क्योंकि सत्ता में बैठे लोग उसमें हिस्सेदारी मांगते थे।

उन्होंने कहा,
“आज पंजाब में आम लोगों की सरकार है। अब कोई किसी के सपनों पर डाका नहीं डालेगा। हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का समान अवसर मिलेगा।”

कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में स्टार्टअप को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार ऐसे स्टार्टअप को विशेष रूप से प्रोत्साहित कर रही है, जो

  • कृषि

  • स्वास्थ्य

  • शिक्षा

  • प्रशासन

जैसे क्षेत्रों में जमीनी समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करते हैं।

उन्होंने कहा कि औद्योगिक एवं व्यापार विकास नीति 2022 के तहत उद्यमियों को पारदर्शी, मजबूत और निवेश अनुकूल वातावरण दिया जा रहा है।

महिलाओं और युवाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप पर विशेष फोकस

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि स्टार्टअप पंजाब पहल के तहत महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप और नए उद्यमियों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब का मजबूत औद्योगिक आधार, बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और कुशल मानव संसाधन स्टार्टअप विकास के लिए आदर्श वातावरण प्रदान करता है।

बिजनेस ब्लास्टर्स और प्रेरणादायक उदाहरण

बिजनेस ब्लास्टर्स अभियान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के छात्र और युवा नए-नए विचारों से भरे हुए हैं, जरूरत सिर्फ उन्हें सही मंच और मार्गदर्शन देने की है।

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,
“सपने वो नहीं होते जो नींद में देखे जाएं, असली सपने वो होते हैं जो आपको सोने न दें।”

उन्होंने स्विगी, जोमैटो और मास्टरकार्ड जैसी कंपनियों के उदाहरण देते हुए गर्व से कहा कि इनके संस्थापकों या शीर्ष पदों पर बैठे लोग पंजाबी हैं, जो पंजाब की प्रतिभा का प्रमाण है।

निवेशकों को पंजाब में निवेश का न्योता

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने निवेशकों और उद्योगपतियों से पंजाब के युवाओं की प्रतिभा पर भरोसा करने और राज्य के आर्थिक विकास में साझेदार बनने का आह्वान किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा, सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल, राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
फगवाड़ा हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद

फगवाड़ा हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद

फगवाड़ा के हदियाबाद इलाके में युवक की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फगवाड़ा पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया 7.65 एमएम पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।...

जालंधर में Electronic Media Association ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी, समाचार जगत में भाईचारे का उत्सव

जालंधर में Electronic Media Association ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी, समाचार जगत में भाईचारे का उत्सव

जालंधर के स्थानीय होटल में Electronic Media Association (ईएमए) ने शुक्रवार को लोहड़ी का उत्सव बड़े जोश और जश्न के साथ मनाया। इस आयोजन का नेतृत्व एसोसिएशन के प्रधान संदीप साही ने किया, जिन्होंने मीडिया जगत के प्रतिनिधियों और सदस्यों को लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ...

आप नेता दलजीत राजू को फिर गैंगस्टरों की धमकी, बोले— पंजाब पुलिस भी नहीं बचा सकती

आप नेता दलजीत राजू को फिर गैंगस्टरों की धमकी, बोले— पंजाब पुलिस भी नहीं बचा सकती

पंजाब में गैंगस्टर नेटवर्क की सक्रियता एक बार फिर चर्चा में है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत राजू को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। गैंगस्टरों ने वॉइस मैसेज भेजकर खुली चुनौती देते हुए कहा है कि पंजाब पुलिस भी उन्हें नहीं बचा सकती। धमकी देने वालों ने...

पंजाब–कनाडा व्यापारिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की पहल, ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर से मिले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान

पंजाब–कनाडा व्यापारिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की पहल, ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर से मिले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कनाडा, विशेष रूप से ब्रिटिश कोलंबिया के साथ व्यापारिक और निवेश संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने की जोरदार वकालत की है। उन्होंने कहा कि दोनों क्षेत्रों के बीच सहयोग का दायरा बढ़ाकर न केवल आर्थिक गतिविधियों को गति दी जा सकती है,...

बादल परिवार से गठबंधन का मतलब ड्रग्स और गैंगस्टरराज की वापसी, बिट्टू के बयान से पुरानी सियासत बेनकाब: आप

बादल परिवार से गठबंधन का मतलब ड्रग्स और गैंगस्टरराज की वापसी, बिट्टू के बयान से पुरानी सियासत बेनकाब: आप

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के हालिया बयान को लेकर कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला है। आप पंजाब के स्टेट मीडिया इंचार्ज बलतेज पन्नू ने कहा कि बिट्टू ने स्वयं यह स्वीकार कर लिया है कि बादल परिवार के साथ किसी भी...

Get In Touch
close slider

Get In Touch