हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में शुरू हुई बर्फबारी का सीधा असर अब पंजाब के मौसम पर देखने को मिल रहा है। धूप न निकल पाने के कारण प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को पंजाब के अधिकतर जिलों में तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंच गया है, जो आने वाले दिनों में और गिर सकता है।
मौसम विभाग ने 14 और 15 दिसंबर को लेकर पंजाब में घने कोहरे की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। अमृतसर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में करीब 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को दिनभर बादल और धूप के बीच लुकाछिपी का दौर चलता रहा, लेकिन घने बादलों के कारण धूप का असर बेहद कम रहा।
उधर, हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं।






