पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब को देश और दुनिया का प्रमुख निर्माण एवं निवेश केंद्र बनाने के उद्देश्य से यूनाइटेड किंगडम (यू.के.) के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार उद्योग, व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह बात मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में यू.के. हाई कमीशन की डिप्टी हाई कमिश्नर एल्बा समैरिग्लियो के नेतृत्व में आए उच्च-स्तरीय शिष्टमंडल के साथ बैठक के दौरान कही। इस अवसर पर दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और व्यापारिक सहयोग को मजबूत करने की साझा प्रतिबद्धता दोहराई।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मोहाली को विश्व स्तर पर सुव्यवस्थित और तेजी से उभरते शहरों में से एक बताते हुए कहा कि पंजाब में विनिर्माण क्षेत्र के विस्तार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की भौगोलिक स्थिति, बुनियादी ढांचा और कुशल मानव संसाधन इसे निवेश के लिए आदर्श बनाते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पंजाब के युवा सुरक्षित और वैध माध्यमों से यू.के. में शिक्षा व रोजगार के अवसर तलाशना चाहते हैं, जिसमें राज्य सरकार सहयोग के लिए तत्पर है।
अंतरराष्ट्रीय अपराध और गैंगस्टर नेटवर्क जैसे मुद्दों पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे विषय सीमाओं से परे होते हैं और पंजाब सरकार न्यायिक प्रक्रिया, सूचना साझाकरण और कानूनी सहयोग के लिए यू.के. के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।
मुख्यमंत्री ने यू.के. की कंपनियों का खुले दिल से स्वागत करते हुए पंजाब को निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में बसे प्रवासी पंजाबी समुदाय ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से वैश्विक स्तर पर पहचान बनाई है और उनके पास पंजाब में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। इस दौरान कृषि मशीनरी, खाद्य प्रसंस्करण, आई.टी., स्टार्टअप्स और अन्य उभरते क्षेत्रों को निवेश के प्रमुख सेक्टर के रूप में रेखांकित किया गया।
मुख्यमंत्री ने शिष्टमंडल को बताया कि पंजाब का निवेश इकोसिस्टम मजबूत है, जहां वाजिब बिजली दरें, आधुनिक बुनियादी ढांचा और उद्योग-अनुकूल नीतियां उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि राज्य कारोबार सुगमता में अग्रणी है और सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से निवेशकों को पारदर्शी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। पंजाब देश का पहला राज्य है जिसने ‘राइट टू बिज़नेस एक्ट’ लागू किया है।
मुख्यमंत्री ने यू.के. के प्रतिनिधियों को मार्च में मोहाली में आयोजित होने वाले प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन (पीपीआईएस) में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया। उन्होंने भरोसा जताया कि निकट भविष्य में मोहाली “दुनिया की अगली सिलिकॉन वैली” के रूप में उभरेगा।
बैठक के दौरान यू.के. की डिप्टी हाई कमिश्नर ने प्रवासी पंजाबी समुदाय की क्षमता और निवेश सामर्थ्य की सराहना की। दोनों पक्षों ने व्यापार, वाणिज्य, निवेश और साझा समृद्धि के लिए सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की।











