पंजाब सरकार ने जारी किया 2026 का छुट्टी कैलेंडर, इस बार कम छुट्टियाँ लेकिन लंबा वीकेंड बनेगा राहत का कारण

by | Nov 3, 2025 | National

Nov 3, 2025 | National

Feature Image
ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

पंजाब सरकार ने वर्ष 2026 के लिए सरकारी कर्मचारियों के अवकाशों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार कर्मचारियों को पिछले सालों की तुलना में थोड़ी कम छुट्टियाँ तो मिलेंगी, लेकिन लगातार तीन दिन के लंबे वीकेंड (Long Weekends) की वजह से आराम और सुकून दोनों मिलेगा।

📅 2026 में छुट्टियों का पूरा ब्योरा:

नए कैलेंडर के अनुसार, इस साल कर्मचारियों को 31 सार्वजनिक (Gazetted) छुट्टियाँ और 19 वैकल्पिक (Restricted) छुट्टियाँ मिलेंगी।
वहीं, 2025 में यह संख्या क्रमशः 33 और 20 थी। इस बार छुट्टियों की संख्या कम होने की वजह यह है कि कई प्रमुख त्योहार शनिवार या रविवार को पड़ रहे हैं।

🛑 इन प्रमुख त्योहारों पर नहीं मिलेगी अलग छुट्टी:

  • महाशिवरात्रि, परशुराम जयंती, दीवाली, नवरात्रि स्थापना और विश्व आदिवासी दिवस – सभी रविवार को
  • ईदउलफितर और स्वतंत्रता दिवस – शनिवार को

इस कारण इन दिनों के लिए अलग से छुट्टी घोषित नहीं की गई है।

🌤️ लंबा वीकेंड बनेगा बोनस

कम छुट्टियों के बावजूद, 2026 का कैलेंडर कर्मचारियों के लिए राहत लेकर आया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार, 2026 में कुल 12 सप्ताह ऐसे होंगे जब कर्मचारियों को लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलेगी।
इनमें से 7 वीकेंड शुक्रवार से शुरू होंगे, यानी शनिवार-रविवार के साथ एक अतिरिक्त अवकाश का फायदा मिलेगा। ऐसे में कई हफ्तों में सरकारी दफ्तर केवल चार दिन ही खुलेंगे।

🙏 त्योहारों के साथ परिवार का समय

कैलेंडर के मुताबिक, कई प्रमुख पर्व सोमवार को पड़ रहे हैं —

  • 2 मार्च: होलिका दहन
  • 19 अक्टूबर: दुर्गाष्टमी
  • 9 नवंबर: गोवर्धन पूजा

इन तारीखों के चलते कर्मचारियों को रविवार के साथ सोमवार का डबल अवकाश मिलेगा। इससे न केवल कार्य और जीवन का संतुलन बेहतर होगा, बल्कि धार्मिक कार्यक्रमों और पारिवारिक समय का भी पूरा आनंद उठाया जा सकेगा।

🏡 स्थानीय छुट्टियों का अधिकार

कैलेंडर में जिला कलेक्टरों को दो स्थानीय छुट्टियाँ घोषित करने का अधिकार दिया गया है। इनका इस्तेमाल स्थानीय परंपराओं, मेलों या खास अवसरों — जैसे हरियाली अमावस्या या क्षेत्रीय उत्सवों के लिए किया जा सकेगा।

⚙️ छुट्टियाँ कम क्यों?

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, छुट्टियाँ घटाने का उद्देश्य कार्यदिवसों का संतुलन बनाए रखना और सरकारी कामकाज में निरंतरता बनाए रखना है। कई त्योहारों का वीकेंड पर पड़ना इसका मुख्य कारण है। फिर भी, लगातार तीन दिन की छुट्टियों वाले 12 सप्ताह कर्मचारियों के लिए राहत और ऊर्जा का नया स्रोत बनेंगे।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

लुधियाना, पक्खोवाल रोड देर रात बाथ कैसल पैलेस में चल रहे एक भव्य शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो कुख्यात गैंग — अंकुर ग्रुप और शुभम मोटा ग्रुप — का आमना-सामना हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार...

पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

जालंधर में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या मामला: लापरवाह ASI मंगत राम डिसमिस

जालंधर में 13 साल की बच्ची की हत्या के संवेदनशील मामले में पुलिस विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए लापरवाही के आरोप में ASI मंगत राम को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। हालांकि विभाग की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई को अंजाम दे दिया...

दलजीत राजू फायरिंग केस: AAP नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां, 5 करोड़ की फिरौती पर्ची से हड़कंप

दलजीत राजू फायरिंग केस: AAP नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां, 5 करोड़ की फिरौती पर्ची से हड़कंप

पंजाब में गैंगस्टर एक्टिविटी एक बार फिर चर्चाओं में है। ख़बर पंजाब के फगवाड़ा के गांव दरवेश पिंड से है जहां पर  आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम के कोऑर्डिनेटर दलजीत राजू दरवेश के घर पर देर रात दो बाइक सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर...

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुए भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुए भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित क्रमवार राज्य स्तरीय आयोजनों के समापन अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित भव्य समागम में शिरकत की। इस ऐतिहासिक अवसर...

पंजाब में किसान आंदोलन फिर तेज़, 27 नवंबर को जालंधर NH जाम, 5 दिसंबर को ‘रेल रोको’ का ऐलान

पंजाब में किसान आंदोलन फिर तेज़, 27 नवंबर को जालंधर NH जाम, 5 दिसंबर को ‘रेल रोको’ का ऐलान

पंजाब में किसान संगठनों ने सरकार को कड़ा संदेश देते हुए एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। शंभु और खन्नौरी बॉर्डर के किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर तुरंत सुनवाई नहीं की, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। किसानों ने घोषणा...

Get In Touch
close slider

Get In Touch