पंजाब सरकार नए साल 2026 की पहली अहम कैबिनेट बैठक आयोजित करने जा रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 9 जनवरी, वीरवार को कैबिनेट मीटिंग बुलाने का फैसला किया है, जिसकी अध्यक्षता वह स्वयं करेंगे। इस बैठक में राज्य के सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे।
सरकारी जानकारी के अनुसार, यह महत्वपूर्ण बैठक 9 जनवरी को दोपहर 4 बजे चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होगी। बैठक के दौरान पंजाब से जुड़े कई अहम और जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही राज्य के विकास, प्रशासनिक सुधारों और नीतिगत फैसलों को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है।
सूत्रों का कहना है कि इस कैबिनेट बैठक के फैसले आने वाले समय में पंजाब की प्रशासनिक दिशा और सरकारी योजनाओं पर सीधा असर डाल सकते हैं।









