पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सतलुज दरिया में पानी का बहाव तेज हो गया है और रोपड़ में नदी का पानी पुल के ऊपर तक पहुंच गया है। इससे राहगीरों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन पानी में से गुजरने के दौरान बीच रास्ते खराब हो रहे हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो गया है।
सतलुज नदी का बढ़ता जलस्तर बाढ़ के संकट को और गहरा कर रहा है।
इधर, फिरोजपुर जिले के कालू वाला गांव में हालात बेहद खराब हो गए हैं। सतलुज का पानी गांव के कई घरों में घुस गया है और खेतों में खड़ी फसलें डूब गई हैं। बीती शाम पानी का स्तर अचानक बढ़ने से कई परिवारों को अपने घरों की छतों पर शरण लेनी पड़ी।
लोगों के सामने अब पशुओं को चारा देने की भी भारी समस्या खड़ी हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने की अपील की है।
पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट पर हैं, लेकिन प्रभावित इलाकों के लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं।