पातड़ां (पटियाला):
स्थानीय शहर पातड़ां के दशमेश नगर में रहने वाला एक परिवार उस समय पूरी तरह टूट गया, जब उनके इकलौते जवान बेटे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बेटे की पत्नी ने विदेश जाकर धोखा दिया, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा और इसी तनाव के चलते उसने दम तोड़ दिया।
मृतक युवक की मां सरबजीत कौर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनके बेटे मनविंदर सिंह (26 वर्ष) का रिश्ता वर्ष 2017 में कोमलप्रीत कौर निवासी राजेवाल, जिला लुधियाना के साथ हुआ था। शादी से पहले कोमलप्रीत कौर को विदेश भेजने का पूरा खर्चा मनविंदर के परिवार ने उठाया था। 2019 में कोमलप्रीत भारत लौटी और मनविंदर सिंह से शादी करके फिर विदेश चली गई।
उसके बाद से उसने मनविंदर से दूरी बना ली और फोन पर भी बातचीत बंद कर दी। आरोप है कि विदेश भेजने के लिए IELTS, कॉलेज की फीस और शादी पर करीब 50 लाख रुपये का खर्चा मनविंदर के परिवार ने किया था।
लगातार मानसिक तनाव और धोखे से आहत होकर मनविंदर सिंह बीमार रहने लगा। दो दिन पहले दवा लेने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद पातड़ां पुलिस ने आरोपी पत्नी कोमलप्रीत कौर, उसके पिता रघवीर सिंह और भाई हरदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी कुलवंत सिंह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।