बंगा में ऑनलाइन मोबाइल डील के बहाने एक व्यापारी से 78,200 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव बबौली, जिला होशियारपुर निवासी अमरीक सिंह पुत्र राम मूर्ती ने एस.एस.पी. को दी शिकायत में बताया कि बंगा में उसकी मोबाइल शॉप है। कुछ दिन पहले उसकी साई मोबाइल के व्हाट्सऐप कॉल पर एक व्यक्ति से बातचीत हुई, जिसमें आईफोन 14 और आईफोन 12 का सौदा 78,200 रुपए में तय हुआ।
अमरीक सिंह के अनुसार, सौदा पक्का होने पर उसने कॉलर को पूरी रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। लेकिन पैसे लेने के बाद कॉलर ने दो दिन तक कोई संपर्क नहीं किया और फोन उठाना बंद कर दिया। जब पीड़ित ने साइबर क्राइम में शिकायत दी और बैंक डिटेल्स मांगी, तो सामने आया कि खाता बलविंदर सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी गांव खोथडा (बहराम), जिला शहीद भगत सिंह नगर के नाम पर है।
पुलिस ने शिकायत की जांच एस.एच.ओ. साइबर क्राइम और डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी की ओर से तस्दीक करने के बाद आरोपी बलविंदर सिंह के खिलाफ थाना सिटी बंगा में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।