सी.आई.ए. स्टाफ नवांशहर की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सनसनीखेज साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। पुलिस ने आगामी कबड्डी कप टूर्नामेंट के दौरान एक व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए सर्वजीत सिंह बाहिया ने बताया कि तुषार गुप्ता के नेतृत्व में गैंगस्टरों और आपराधिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी मुहिम के तहत सी.आई.ए. स्टाफ की टीम गांव करीहा क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी एक विशेष मुखबिर से सूचना मिली कि ननीश कुमार उर्फ नीशा, राज कुमार उर्फ राजा और साहिल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से गैरकानूनी हथियारों के साथ मल्लपुर अड़का नहर क्षेत्र की ओर घूम रहे हैं।
पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि थाना पोजेवाल क्षेत्र के गांव करीमपुर चाहवाला में आयोजित होने वाले कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान वे जाडला निवासी राम कुमार उर्फ रामा की हत्या करने की योजना बना रहे थे, जिससे उनकी पुरानी रंजिश चल रही थी।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी गंभीर है। ननीश कुमार पर पहले भी हत्या सहित दो मामले दर्ज हैं और वह एक कत्ल केस में भगौड़ा चल रहा था। वहीं राज कुमार पर हत्या के प्रयास सहित तीन केस दर्ज हैं, जबकि साहिल के खिलाफ आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास के तीन मामले दर्ज हैं।
एस.पी. बाहिया ने बताया कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि इस साजिश से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित सहयोगियों का खुलासा किया जा सके।









