कांग्रेस से सस्पेंड होने के बाद नवजोत कौर सिद्धू का तीखा और बेबाक बयान सामने आया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने साफ किया कि उनकी बातचीत सीधे कांग्रेस की टॉप लीडरशिप से चल रही है और उन्हें नोटिस किसने जारी किया, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने दावा किया कि वह हर हाल में 2027 के विधानसभा चुनाव में पंजाब में सरकार बनाएंगी, हालांकि यह सरकार कांग्रेस के साथ बनेगी या नहीं, इस पर उन्होंने अभी चुप्पी साध रखी है।
नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि कैंसर-फ्री होने के बाद वह लगातार जनता के बीच रह रही हैं और खासतौर पर दलित समाज की आवाज बनने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान उन्होंने सीधे राजा वड़िंग पर भी निशाना साधा और सवाल उठाया कि बस बॉडी केस में भगवंत मान उनके बचाव में क्यों उतरे। उन्होंने वड़िंग पर ढाई हजार एकड़ जमीन से जुड़े केस का भी आरोप लगाया।
उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी ने डेढ़ साल तक नवजोत सिद्धू को मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। अंत में उन्होंने दो टूक कहा कि यह नोटिस उनकी राजनीति को न तो रोक सकेगा और न ही कमजोर करेगा।






