मजीठा में वीरवार को आम आदमी पार्टी को ज़मीनी स्तर पर बड़ी मजबूती मिली। हलके के विभिन्न गांवों के दर्जनों सरपंच और पंचायत सदस्य आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा, पूर्व मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और वरिष्ठ नेता तलवीर सिंह गिल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
सदस्यता ग्रहण समारोह में सभी नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर अमन अरोड़ा ने कहा कि यह बदलाव इस बात का संकेत है कि जनता अब पारंपरिक पार्टियों से निराश होकर ईमानदार और विकासपरक राजनीति की ओर रुख कर रही है।
आप में शामिल होने वाले प्रमुख सरपंचों में कांग्रेस और अकाली दल से जुड़े कई जाने-माने नाम शामिल हैं।
सरपंचों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री भगवंत मान की ईमानदार सरकार और आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
अमन अरोड़ा ने इस अवसर पर तलवीर सिंह गिल को मजीठा से पार्टी का आधिकारिक चेहरा घोषित करते हुए कहा कि क्षेत्र की राजनीति में ईमानदारी, पारदर्शिता और जनसेवा ही प्राथमिक लक्ष्य होंगे।
अपने भाषण में अरोड़ा ने कहा कि आप सरकार ने बिना सिफारिश या रिश्वत के सरकारी नौकरियां दी हैं, बिजली और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सुधार किया है और यह सब कुछ जनता के हित में हो रहा है।
उन्होंने माझा क्षेत्र की उपेक्षा करने के लिए पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराया और लोगों से अपील की कि वे तलवीर गिल को जनता के “सच्चे सेनापति” के रूप में समर्थन दें।
कार्यक्रम के अंत में तलबीर सिंह गिल ने सभी नए सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि यह समर्थन मजीठा क्षेत्र में विकास और न्याय की लड़ाई को और मजबूत बनाएगा।