मजीठा में ‘आप’ का सुखबीर बादल पर तीखा पलटवार, तलबीर सिंह गिल बोले—सबूत दें धक्केशाही के आरोपों के

by | Dec 11, 2025 | Political

Dec 11, 2025 | Political

Feature Image
ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

आम आदमी पार्टी (आप) ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कड़ा पलटवार किया है। पार्टी नेता तलबीर सिंह गिल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बादल बिना तथ्यों के बयानबाज़ी कर जनता को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बादल और विधायक गनीव कौर को खुली चुनौती देते हुए मांग की कि मजीठा में कथित तौर पर हुई किसी भी धक्केशाही का ठोस सबूत पेश किया जाए।

तलबीर सिंह गिल ने स्पष्ट किया कि मजीठा हलके में अकाली दल के किसी उम्मीदवार—चाहे ज़िला परिषद हो या ब्लॉक समिति—का नामांकन रद्द नहीं हुआ है। सभी उम्मीदवारों ने शांतिपूर्वक पर्चे दाखिल किए हैं। इसके विपरीत, गिल ने दावा किया कि अकाली दल को मजीठा में उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे, जिसके चलते कई सर्कल में पार्टी मजबूरी में अपने ही संस्थानों के मुलाज़िम मैदान में उतार रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि धड्डे ज़ोन में अकाली दल को कोई स्थानीय उम्मीदवार नहीं मिला, इसलिए एसजीपीसी कर्मचारी स्वरूप सिंह को चुनाव लड़ाया जा रहा है। इसी तरह, पोमा ज़ोन में भी एक अन्य एसजीपीसी कर्मचारी को कथित तौर पर नौकरी से निकालने की धमकी देकर पर्चा दाखिल करवाया गया है। गिल ने कहा कि यह कर्मचारी स्वयं उनसे संपर्क में है और उसने बताया है कि वह भारी दबाव में चुनाव लड़ रहा है और कागज़ केवल औपचारिकता के तौर पर भरे गए हैं।

गिल ने कहा कि अकाली दल की लगातार कमजोर हो रही स्थिति को बचाने के लिए ही सुखबीर बादल को मजीठा में आना पड़ा, लेकिन जनता का रुझान साफ दिखा रहा है कि 14 दिसंबर को वे झूठ और धक्केशाही की राजनीति को पूरी तरह नकार देंगे।

सुखबीर बादल के इस दावे पर कि वह आज भी स्कूटर पर घूमते हैं, गिल ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि 2007 से 2017 तक सत्ता में रहते हुए अकाली दल ने पंजाब को लूटा, जिसका परिणाम है कि आज उनके पास फार्महाउस, सुख विलास, चंडीगढ़ में कई लिफ्टों वाली कोठियाँ और गुरुग्राम में बड़ा होटल है। ऐसे में स्कूटर की कहानी सुनाकर वे जनता को गुमराह नहीं कर सकते। गिल ने दावा किया कि आने वाले चुनाव में मजीठा की जनता सच्चाई के साथ खड़ी होगी और अकाली दल को स्पष्ट संदेश देगी।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
फिरोजपुर: गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की कोशिश, संगत की सतर्कता से टली अनहोनी

फिरोजपुर: गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की कोशिश, संगत की सतर्कता से टली अनहोनी

फिरोजपुर जिले के गांव जीविया में एक गुरुद्वारा साहिब में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब एक युवक ने बेअदबी की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी युवक नशे की हालत में गुरुद्वारा परिसर में दाखिल हुआ और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को नीचे फेंकने...

जालंधर: शीतल अंगुराल के भतीजे की हत्या मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन

जालंधर: शीतल अंगुराल के भतीजे की हत्या मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन

जालंधर के वेस्ट हलके से पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भतीजे की हत्या के मामले में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रवि उर्फ कालू के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने वेस्ट हलके से ही काबू किया। इस गिरफ्तारी की पुष्टि...

जालंधर में पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भतीजे की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत

जालंधर में पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भतीजे की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत

जालंधर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शहर के बस्ती दानिशमंदा इलाके में देर शाम पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भतीजे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 17 वर्षीय विकास के रूप में हुई है, जो शीतल अंगुराल के चचेरे भाई का बेटा था। इस घटना के बाद पूरे...

पंजाब को वैश्विक निर्माण केंद्र बनाने की दिशा में यू.के. से रणनीतिक गठजोड़

पंजाब को वैश्विक निर्माण केंद्र बनाने की दिशा में यू.के. से रणनीतिक गठजोड़

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब को देश और दुनिया का प्रमुख निर्माण एवं निवेश केंद्र बनाने के उद्देश्य से यूनाइटेड किंगडम (यू.के.) के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार उद्योग, व्यापार और...

पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 8 IAS-PCS अधिकारियों के तबादले

पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 8 IAS-PCS अधिकारियों के तबादले

पंजाब सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल जारी रखते हुए आज 8 अधिकारियों के तबादले और नई तैनातियों के आदेश जारी किए हैं। सूची में आईएएस व पीसीएस दोनों कैडर शामिल हैं। प्रमुख अधिकारियों में आईएएस तेजवीर सिंह, मनवेश सिंह सिद्धू और अरुण सेखड़ी के नाम उल्लेखनीय हैं। सरकार का कहना है...

Get In Touch
close slider

Get In Touch