पंजाब पुलिस ने लुधियाना में एक गंभीर आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम करते हुए अलगाववादी संगठन से जुड़े दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर आधिकारिक जानकारी साझा की।
डीजीपी के अनुसार, पुलिस को पुख्ता खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध विदेशी हैंडलरों के निर्देश पर लुधियाना में सरकारी और अहम कार्यालयों की रेकी कर रहे हैं और टारगेट किलिंग के जरिए बड़े हमले की योजना बना रहे हैं।
खुफिया इनपुट के आधार पर स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) एसएएस नगर ने काउंटर इंटेलिजेंस लुधियाना के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक 9 एमएम पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी यूके और जर्मनी में बैठे अपने हैंडलरों के संपर्क में थे और कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित थे। इन्हें खास व्यक्तियों और संवेदनशील ठिकानों की जानकारी जुटाने का जिम्मा सौंपा गया था। आरोपी ग्राउंड लेवल पर रेकी कर लगातार अपने हैंडलरों को सूचनाएं भेज रहे थे।
डीजीपी ने बताया कि इस मामले में एसएसओसी पुलिस स्टेशन, एसएएस नगर में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों के नेटवर्क, अन्य संपर्कों और संभावित साजिशों की गहन जांच जारी है।
बटाला बाईपास से ग्रेनेड बरामद, BSF और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन









