
डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने शहर के राजस्व विभाग में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए 60 पटवारियों के तबादले कर दिए हैं। जारी आदेशों के मुताबिक कई पटवारियों को अलग-अलग इलाकों में नई तैनाती दी गई है।
तबादले की सूची में लवली कुमार को मानुके, गुरप्रीत को सिंह लुधियाना वैस्ट, अंजली सैनी को हठूर, अमनदीप सिंह को धमोट-1, अमनप्रीत कौर को बुर्ज हरी सिंह, लवप्रीत सिंह को पोना, सुरेश कुमार को तखरा, महक को कुलार, सिमरनजीत कौर कोहाड़ा, हरदीप शर्मा को कोड़ी, गुरप्रीत सिंह को गुड़ा, यातिष बाली को लुधियाना ईस्ट, आलामजोत सिंह को दोलें कलां, जसपिंदरवीर सिंह को चक भाईका, बिकर सिंह को सखाना, वनीत धवन को कूम खुर्द, सिमरनजीत सिंह को वैस्ट लुधियाना में नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा गुरप्रीत सिंह, अनमोल सिंह, गुरविंदर पाल, हरमनप्रीत, सुखमिंदर कुमारी, रमनदीप, जसप्रीत सिंह, गगनदीप, तानिया मित्तल, मनदीप कौर, अमरिंदर सिंह, सुरिंदर सिंह, विकुल कुमार, तरण सिंह, संदीप कुमार, कृष्ण सिंह, विक्रम सिंह, सृष्टि शर्मा, दीपक, जसकार्नवीर सिंह, गुरतेज सिंह, कुलवीर कौर, अवतार सिंह, मुनीश कुमार, अमित कुमार, गुरप्रीत सिंह, विक्रमजीत सिंह, अर्शदीप सिंह, दिवाकर मिश्रा, हरजस और लोकेश पुरी सहित अन्य पटवारियों को भी लुधियाना ईस्ट व वेस्ट सहित विभिन्न क्षेत्रों में तैनाती दी गई है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार यह कदम विभागीय कामकाज को पारदर्शी बनाने और क्षेत्रीय स्तर पर बेहतर सेवा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।