जालंधर के वेस्ट हलके से पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भतीजे की हत्या के मामले में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रवि उर्फ कालू के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने वेस्ट हलके से ही काबू किया। इस गिरफ्तारी की पुष्टि एडीसीपी सिटी-2 परमजीत सिंह ने की है।
गौरतलब है कि बीती रात कुछ युवकों ने मिलकर तेजधार हथियारों से शीतल अंगुराल के भतीजे की सरेआम हत्या कर दी थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी। मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है कि आरोपी रवि उर्फ कालू घटना के बाद दोबारा घटनास्थल पर पहुंचा और वहां मौजूद लोगों व उनके बच्चों को जान से मारने की धमकियां दीं। उसने लोगों को इस मामले में गवाही न देने के लिए भी डराया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।









