सूत्रों की मानें तो इस रेड के दौरान पुलिस को पुलिस को वहां से भारी मात्रा में नकली दस्तावेज मिले हैं। इनमें नकली मोहरें, नकली स्पांसर्स और कई नकली ऑफर लैटरें शामिल है। मामला संगीन् होने के कारण पुलिस सारे स्टाफ को थाने ले गई है। देर रात तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह पुलिस की तरफ से पूरे मामले का खुलासा प्रैस वार्ता दौरान किया जाएगा। बता दें कि शहर में ऐसे टैवल एजेंटों की तदाद बढ़ती जा रही है, जो नकली दस्तावेज लगाकर वीजा अप्लाई करते हैं।








