इस समय की बड़ी ख़बर पंजाब के जालंधर शहर की सियासत से जुड़ी ह़ुई कारण कि रमन अरोड़ा के भ्रष्टाचार में फंसने के बाद से ही जालंधर सैंट्रल की सियासत पूरी तरह से गर्माई हुई है। जिसके बाद अब जालंधर सैंट्रल हलके से ही अब एक ज़ाने माने कारोबारी ने आप में शामिल होकर इस सियासत में और गर्माहट ला दी है।
ज़ानेमाने कारोबारी नितिन कोहली ने आप में शामिल होकर जहां सियासी गर्माहट तेज़ कर दी है वहीं पार्टी ने उन्हें हलका इंचार्ज की जिम्मेवारी भी सौंप दी है। जो सेंट्रल हलके में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे ओर उनके काम करवाएँगे। पार्टी के सीनियर नेता मुनीश सिसोदिया ने जालंधर पहुंचकर उन्हें पार्टी में शामिल करवाया। सिसोदिया ने कहा कि रमन अरोड़ा ने पार्टी का विश्वास तोड़ा है जिसके बाद नितिन कोहली को इंचार्ज लगाया गया है जो अब उन्होंने जालंधर के लोगों से अपील की कि वो नितिन कोहली को मिलकर उनसे अपनी समस्याओं का समाधान करवाएँ उन्होंने कहा कि पार्टी ने नितिन कोहली पर विश्वास जताया है। वही नितिन कोहली ने जालंधर सेंट्रल के लोगों से अपील की कि अब सेंट्रल के लोग खुद को अकेला ना समझें वो अपना आफिस खोलेंगे ओर रोज़ाना लोगों से मिलेंगे।