कपूरथला से सामने आए एक सनसनीखेज मामले में पुलिस जांच के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। डीएसपी मोहित सिंगला ने बताया कि कपूरथला निवासी संदीप कौर एक साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गई थी। जांच में सामने आया कि संदीप कौर ने इंस्टाग्राम पर दिख रहे एक फर्जी पेज पर क्लिक किया, जहां नौकरी का लालच देकर उससे बातचीत शुरू की गई।
इस दौरान साइबर ठगों ने चालाकी से संदीप कौर से वन टाइम पासवर्ड (OTP) हासिल कर लिया और उसी OTP की मदद से उसके मोबाइल नंबर पर एक नया WhatsApp अकाउंट एक्टिव कर लिया। इसके बाद इसी WhatsApp नंबर का इस्तेमाल कर पंजाबी गायिका अमर नूरी को धमकी भरी कॉल्स की गईं और उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश की गई।
डीएसपी मोहित सिंगला के अनुसार, पुलिस जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि संदीप कौर की इस पूरे मामले में कोई भी आपराधिक भूमिका नहीं थी। वह स्वयं साइबर अपराधियों की ठगी का शिकार हुई थी। इसी कारण पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए तीन व्यक्तियों को जांच के बाद छोड़ दिया गया।
पुलिस अब उन असल साइबर ठगों की तलाश में जुटी है, जिन्होंने OTP का दुरुपयोग कर WhatsApp तक गैर-कानूनी पहुंच बनाई और धमकियां दीं। मामले की तकनीकी जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया गया है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर मिलने वाले किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और OTP या निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें, ताकि साइबर फ्रॉड से बचा जा सके।









