बड़ी ख़बर पंजाब के फगवाड़ा शहर से है जहां पर शहर के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में बुधवार देर रात अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के पंजाब उप प्रधान सुशील कुमार टिंका की कार पर चार अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। वारदात रात करीब 11:30 बजे की है। हमलावर दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए और सुशील टिंका की घर के बाहर खड़ी इंडिगो कार के क्लीनर साइड और बैक साइड के शीशे तोड़ दिए।
सुशील टिंका के अनुसार, वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, लेकिन हमलावरों के चेहरे ढके होने के कारण पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद थाना सिटी प्रभारी ऊषा रानी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और भरोसा दिलाया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की जाएगी और कड़ी कार्रवाई होगी।
अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के पंजाब प्रधान दीपक भारद्वाज ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया और चेतावनी दी कि अगर शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो संगठन संघर्ष का रास्ता अपनाएगा।
वारदात के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि दो मोटरसाइकिलों पर आए चार हमलावर पहले गली में चक्कर लगाते हैं, फिर एक बाइक आगे निकल जाती है, जबकि बाकी बेखौफ होकर कार के शीशे तोड़ते हैं और सभी आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं। यह घटना उस समय हुई है जब स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस सख्त सुरक्षा इंतज़ामों का दावा कर रही थी।