श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस पर पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, मानवाधिकार दिवस घोषित करने की मांग

by | Oct 6, 2025 | National

Oct 6, 2025 | National

Feature Image
ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने घोषणा की है कि राज्य सरकार नवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहादत दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाने की मांग भारत सरकार से करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनकी शहादत पूरे देश और मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है।

🟡 गुरु तेग बहादुर मार्ग का निर्माण

भगवंत मान ने बताया कि पंजाब सरकार गुरु साहिब जी के दिल्ली जाते समय अपनाए गए मार्ग के पंजाब हिस्से को ‘श्री गुरु तेग बहादुर मार्ग’ के रूप में विकसित करने पर विचार करेगी। इस मार्ग का खाका पंजाब लोक निर्माण विभाग और मंडी बोर्ड तैयार करेंगे। इसके अलावा, दिल्ली के गुरुद्वारा सीस गंज साहिब तक इस मार्ग को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार से मांग की जाएगी।

🟡 बाबा जीवन सिंह मार्ग भी बनेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मार्ग, जिस पर बाबा जीवन सिंह (भाई जैता जी) ने गुरु तेग बहादुर जी का पवित्र शीश श्री आनंदपुर साहिब तक पहुंचाया था, उसे विकसित कर ‘बाबा जीवन सिंह मार्ग’ नाम दिया जाएगा। इसके लिए पंजाब सरकार केंद्र और संबंधित राज्यों — उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा से सहयोग मांगेगी।

🟡 शैक्षिक पाठ्यक्रम और विरासत संरक्षण

मान ने ऐलान किया कि स्कूल पाठ्यक्रम में गुरु साहिब जी के जीवन और दर्शन को शामिल करने के लिए एक विशेष समिति बनाई जाएगी। साथ ही विरासत-ए-खालसा म्यूज़ियम से किसी भी आपत्तिजनक सामग्री को हटाया जाएगा, जो सिख भावनाओं के अनुरूप न हो।

🟡 350वें शहादत दिवस पर विशेष कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत से जुड़े कार्यक्रमों की श्रृंखला 25 अक्तूबर से दिल्ली के गुरुद्वारा सीस गंज साहिब से शुरू होगी।

  • 1 नवंबर से: पूरे पंजाब में कीर्तन दरबार आयोजित होंगे।

  • 15 नवंबर से: शैक्षणिक संस्थानों में सेमिनार होंगे।

  • 18 नवंबर: श्रीनगर में कीर्तन दरबार।

  • 19-22 नवंबर: नगर कीर्तन श्री आनंदपुर साहिब तक।

  • 23-25 नवंबर: श्री आनंदपुर साहिब में भव्य समागम, टेंट सिटी, सर्वधर्म सम्मेलन, प्रदर्शनी और ड्रोन शो का आयोजन।

इसके अलावा, पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र, रक्तदान शिविर, और पौधरोपण अभियान भी होंगे।

🟡 बेअदबी विरोधी कानून पर सख्ती

मान ने संत समाज को आश्वस्त किया कि बेअदबी की किसी भी घटना पर राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी और दोषियों को उदाहरणीय सजा दिलाई जाएगी।

🟡 बैठक में संत समाज और सरकार की मौजूदगी

इस महत्वपूर्ण बैठक में बाबा बलबीर सिंह 96 करोड़, बाबा कश्मीर सिंह भूरी वाले, बाबा सतनाम सिंह किला आनंदगढ़, संत बाबा अवतार सिंह टिब्बी साहिब, बाबा तीर्थ सिंह तप अस्थान भाई जैता जी, बाबा सुखविंदर सिंह रतवाड़ा साहिब सहित कई संत-महापुरुष और गुरुद्वारा समिति सदस्य मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस, हरभजन सिंह ईटीओ, मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा, डीजीपी गौरव यादव और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

लुधियाना, पक्खोवाल रोड देर रात बाथ कैसल पैलेस में चल रहे एक भव्य शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो कुख्यात गैंग — अंकुर ग्रुप और शुभम मोटा ग्रुप — का आमना-सामना हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार...

पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

जालंधर में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या मामला: लापरवाह ASI मंगत राम डिसमिस

जालंधर में 13 साल की बच्ची की हत्या के संवेदनशील मामले में पुलिस विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए लापरवाही के आरोप में ASI मंगत राम को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। हालांकि विभाग की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई को अंजाम दे दिया...

दलजीत राजू फायरिंग केस: AAP नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां, 5 करोड़ की फिरौती पर्ची से हड़कंप

दलजीत राजू फायरिंग केस: AAP नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां, 5 करोड़ की फिरौती पर्ची से हड़कंप

पंजाब में गैंगस्टर एक्टिविटी एक बार फिर चर्चाओं में है। ख़बर पंजाब के फगवाड़ा के गांव दरवेश पिंड से है जहां पर  आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम के कोऑर्डिनेटर दलजीत राजू दरवेश के घर पर देर रात दो बाइक सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर...

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुए भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुए भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित क्रमवार राज्य स्तरीय आयोजनों के समापन अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित भव्य समागम में शिरकत की। इस ऐतिहासिक अवसर...

पंजाब में किसान आंदोलन फिर तेज़, 27 नवंबर को जालंधर NH जाम, 5 दिसंबर को ‘रेल रोको’ का ऐलान

पंजाब में किसान आंदोलन फिर तेज़, 27 नवंबर को जालंधर NH जाम, 5 दिसंबर को ‘रेल रोको’ का ऐलान

पंजाब में किसान संगठनों ने सरकार को कड़ा संदेश देते हुए एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। शंभु और खन्नौरी बॉर्डर के किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर तुरंत सुनवाई नहीं की, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। किसानों ने घोषणा...

Get In Touch
close slider

Get In Touch