भारत-पाकिस्तान सीमा पर नशे और हथियारों की तस्करी लगातार जारी है। केंद्र और राज्य सरकारों के तमाम दावे और सख्ती के बावजूद ड्रोन के जरिए सरहद पार से अवैध सामान पहुंचाने की घटनाएं थम नहीं रही हैं।
ताज़ा जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ अमृतसर सेक्टर की टीम ने सीमावर्ती गांव भैनी राजपूताना के इलाके से करीब 4 किलो आईस ड्रग्स बरामद की है। यह नशा एक बड़े ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में गिराया गया था।
इसके अलावा, गांव रतन खुर्द के पास एक पिस्टल भी जब्त की गई है, जिसे मिनी ड्रोन की मदद से गिराया गया था। बीएसएफ ने मौके से बरामद सामान को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
सुरक्षा एजेंसियां अब इन ड्रॉप पॉइंट्स से जुड़े गुमनाम तस्करों की पहचान और सप्लाई नेटवर्क की तहकीकात में जुट गई हैं। लगातार बढ़ रही ड्रोन एक्टिविटी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।