डेरा राधा स्वामी के नए उत्तराधिकारी हज़ूर जसदीप सिंह गिल सोमवार को जालंधर पहुंचे, जहां जालंधर कैंट स्थित सतसंग भवन में उनका बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सुबह होते ही हजारों श्रद्धालु सतसंग भवन में जुटने लगे और पूरा परिसर “राधा स्वामी” के जयकारों से गूंज उठा।
सूत्रों के मुताबिक, हज़ूर जसदीप सिंह गिल आज संगत के साथ सवाल-जवाब का विशेष सत्र करेंगे, जिसमें वे आध्यात्मिक मार्गदर्शन देंगे। इसके बाद वे श्रद्धालुओं को पैदल दर्शन भी देंगे। दर्शन के दौरान भीड़ को नियंत्रित रखने और व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए बड़ी संख्या में सेवादारों की ड्यूटी लगाई गई है।
श्रद्धालुओं में नए उत्तराधिकारी के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कई दूर-दराज़ क्षेत्रों से भी संगत सुबह-सवेरे ही जालंधर पहुंच गई। प्रशासन और प्रबंधन की ओर से यातायात और सुरक्षा के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।








