यूट्यूबर अरमान मलिक के पूरे परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। अरमान मलिक, उनकी दोनों पत्नियां कृतिका मलिक और पायल मलिक, समेत पूरे परिवार को 2 सितंबर को पटियाला कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी किया गया है।
मामला उस समय शुरू हुआ जब पायल मलिक ने अपनी बेटी को खुश करने के लिए माता काली का रूप धारण किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद पायल मलिक, अरमान मलिक और उनका परिवार धार्मिक स्थलों पर जाकर माफी मांगता नजर आया, लेकिन उस माफी को सीनियर एडवोकेट दविंदर राजपूत ने स्वीकार नहीं किया। उन्होंने अपनी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का हवाला देते हुए पटियाला कोर्ट में तीन अलग-अलग मामले दर्ज करवाए।
पहला मामला अरमान मलिक के परिवार के खिलाफ बेअदबी का था, दूसरा सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट परोसने का, और तीसरा मामला अरमान मलिक द्वारा 4 महिलाओं से शादी करने का। कोर्ट ने इनमें से दो मामलों — अश्लील कंटेंट और 4 शादियों — की सुनवाई करते हुए अरमान मलिक और उनकी चारों पत्नियों को 2 सितंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है।








