पंजाब की पूर्व मंत्री और विधायक अनमोल गगन मान को वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा की प्रश्न एवं संदर्भ कमेटी से हटा दिया गया है। उनकी जगह राजपुरा की विधायक नीना मित्तल को मनोनीत किया गया है।
पंजाब विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, वर्ष 2025-26 की अवधि के लिए पूर्व मंत्री और खरड़ से विधायक अनमोल गगन मान को प्रश्न एवं संदर्भ कमेटी (क्वेश्चन एंड रेफरेंसेज) से हटा दिया गया है। उनकी जगह शेष अवधि के लिए राजपुरा से विधायक नीना मित्तल को सदस्य बनाया गया है।
विधानसभा द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह कार्रवाई पंजाब विधानसभा के नियम 183 के तहत स्पीकर द्वारा की गई है।
गौरतलब है कि 19 जुलाई को अनमोल गगन मान ने अचानक एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस्तीफा दे दिया था। अगले दिन पार्टी अध्यक्ष अमन अरोड़ा उनके घर पहुंचे और बातचीत के बाद उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया।
इसके अलावा, तरनतारन के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुए पद पर अजनाला से विधायक और मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को नामजद किया गया है।