बोहर के नगर थाना नंबर 1 की पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर के घर से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां, इंजेक्शन, गोलियां और विदेशी करंसी बरामद की है। कार्रवाई की शुरुआत तहसील परिसर में एक संदिग्ध युवक को पकड़े जाने से हुई।
👀 कैसे हुआ खुलासा?
दोपहर के समय तहसील परिसर में कुछ लोगों ने एक युवक को गाड़ियों के पास संदिग्ध हालत में खड़े देखा। संदेह होने पर जब पास जाकर देखा तो युवक नशे की सिरिंज छोड़कर भागने लगा, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने काबू कर लिया।
इसके बाद समाजसेवी लक्की वैयर ने उसे अपने कैबिन में ले जाकर अन्य वकीलों और समाजसेवी राजू चराया को सूचना दी। तुरंत ही ए.एस.आई. गुरमेल सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
🧭 नशा तस्कर तक कैसे पहुँची पुलिस?
पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान ठाकर आबादी निवासी के रूप में दी और बताया कि वह धर्म नगरी गली नं 9 में रहने वाले सन्नी नामक युवक से नशा लाता है। इसके बाद समाजसेवकों की मदद से पुलिस उसे लेकर सन्नी के घर पहुंची।
जब सन्नी के घर छापा मारा गया तो पुलिस टीम हैरान रह गई। घर के बिस्तरों, बर्तनों, अलमारियों और अन्य जगहों से:
-
भारी मात्रा में नशीली गोलियां
-
इंजेक्शन की शीशियां
-
नई सिरिंज
-
भारतीय मुद्रा और
-
विदेशी डॉलर बरामद किए गए।
💬 पुलिस और मोहल्लेवासियों की प्रतिक्रिया:
थाना प्रभारी एस.एच.ओ. परमजीत कुमार ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर उससे गहन पूछताछ की जा रही है और उसे अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।
मोहल्ले के निवासियों ने राहत की सांस ली और बताया कि सन्नी और उसकी बुज़ुर्ग मां लंबे समय से नशा तस्करी कर रहे थे, जिनकी वजह से तीन युवकों की मौत हो चुकी है। मोहल्ले के लोग इनकी धमकियों से भयभीत होकर कुछ नहीं कह पाते थे।