फगवाड़ा में आम आदमी पार्टी की बड़ी बैठक, 2027 विधानसभा चुनावों की रणनीति पर मंथन

by | Jan 4, 2026 | Political

Jan 4, 2026 | Political

Feature Image
ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

आम आदमी पार्टी ने आगामी 2027 विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में फगवाड़ा विधानसभा हलके की आम आदमी पार्टी की समस्त लीडरशिप और विभिन्न सेल्स की संयुक्त बैठक का आयोजन स्थानीय आशीष कॉन्टिनेंटल होटल में किया गया। यह विशेष कार्यक्रम पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं फगवाड़ा विधानसभा हलके के इंचार्ज हरनूर सिंह (हरजी) मान के नेतृत्व में संपन्न हुआ। बैठक में विशेष रूप से पहुंचे पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान ने कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद देते हुए पार्टी को मजबूत करने का संदेश दिया।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और पारदर्शी शासन मॉडल को घर-घर तक पहुंचाने पर विस्तृत चर्चा की गई। नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाकर 2027 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत सुनिश्चित की जाएगी।

कार्यक्रम में जिला प्रधान कपूरथला सरबजीत सिंह लुबाणा, मेयर राम पाल उप्पल, पूर्व चेयरमैन जिला योजना बोर्ड ललित सकलानी, संगठन मंत्री एवं चेयरमैन मार्केट कमेटी फगवाड़ा तविंदर राम सहित हलके की समस्त लीडरशिप मौजूद रही। सभी नेताओं ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और पार्टी की नीतियों को प्रभावी ढंग से जनता के सामने रखने पर जोर दिया।

अपने संबोधन में हरनूर सिंह (हरजी) मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल चुनावी वादे नहीं करती, बल्कि उन्हें जमीन पर उतारकर दिखाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, रोजगार और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन जैसे मुद्दों पर पंजाब सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं। यही कारण है कि जनता का विश्वास लगातार आम आदमी पार्टी पर बढ़ रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि वर्ष 2027 में जनता एक बार फिर आम आदमी पार्टी को बहुमत देकर सत्ता में लाएगी।

पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती ही किसी भी चुनावी जीत की नींव होती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी की नीतियों और सरकार की जनहितैषी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाएं और जनसंपर्क अभियान को और तेज करें।

बैठक के अंत में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाएंगे और संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करेंगे। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी जिला कपूरथला के सचिव संतोष कुमार गोगी, गुरदीप सिंह दीपा, नवनीत उप्पल, अमरिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह भोगल, परमजीत खुराना, इंदरजीत पीपारंगी, रवि सिद्धू सहित बड़ी संख्या में पार्षद, ब्लॉक प्रधान, सरपंच, महिला विंग और एससी विंग के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
फगवाड़ा हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद

फगवाड़ा हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद

फगवाड़ा के हदियाबाद इलाके में युवक की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फगवाड़ा पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया 7.65 एमएम पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।...

जालंधर में Electronic Media Association ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी, समाचार जगत में भाईचारे का उत्सव

जालंधर में Electronic Media Association ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी, समाचार जगत में भाईचारे का उत्सव

जालंधर के स्थानीय होटल में Electronic Media Association (ईएमए) ने शुक्रवार को लोहड़ी का उत्सव बड़े जोश और जश्न के साथ मनाया। इस आयोजन का नेतृत्व एसोसिएशन के प्रधान संदीप साही ने किया, जिन्होंने मीडिया जगत के प्रतिनिधियों और सदस्यों को लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ...

आप नेता दलजीत राजू को फिर गैंगस्टरों की धमकी, बोले— पंजाब पुलिस भी नहीं बचा सकती

आप नेता दलजीत राजू को फिर गैंगस्टरों की धमकी, बोले— पंजाब पुलिस भी नहीं बचा सकती

पंजाब में गैंगस्टर नेटवर्क की सक्रियता एक बार फिर चर्चा में है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत राजू को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। गैंगस्टरों ने वॉइस मैसेज भेजकर खुली चुनौती देते हुए कहा है कि पंजाब पुलिस भी उन्हें नहीं बचा सकती। धमकी देने वालों ने...

पंजाब–कनाडा व्यापारिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की पहल, ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर से मिले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान

पंजाब–कनाडा व्यापारिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की पहल, ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर से मिले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कनाडा, विशेष रूप से ब्रिटिश कोलंबिया के साथ व्यापारिक और निवेश संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने की जोरदार वकालत की है। उन्होंने कहा कि दोनों क्षेत्रों के बीच सहयोग का दायरा बढ़ाकर न केवल आर्थिक गतिविधियों को गति दी जा सकती है,...

बादल परिवार से गठबंधन का मतलब ड्रग्स और गैंगस्टरराज की वापसी, बिट्टू के बयान से पुरानी सियासत बेनकाब: आप

बादल परिवार से गठबंधन का मतलब ड्रग्स और गैंगस्टरराज की वापसी, बिट्टू के बयान से पुरानी सियासत बेनकाब: आप

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के हालिया बयान को लेकर कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला है। आप पंजाब के स्टेट मीडिया इंचार्ज बलतेज पन्नू ने कहा कि बिट्टू ने स्वयं यह स्वीकार कर लिया है कि बादल परिवार के साथ किसी भी...

Get In Touch
close slider

Get In Touch