अमेरिका जाने वालों को बड़ा झटका: H-1B वीजा इंटरव्यू टले, सोशल मीडिया वेरिफिकेशन अनिवार्य

by | Dec 10, 2025 | International

Dec 10, 2025 | International

Feature Image
ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

अमेरिका जाकर काम करने का सपना देख रहे हजारों भारतीय युवाओं के लिए एक बड़ा झटका सामने आया है। H-1B और H-4 वीजा प्रक्रिया को लेकर अमेरिकी प्रशासन ने सख्ती और बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार, जिन आवेदकों की सितंबर से दिसंबर के बीच अमेरिकी दूतावास में वीजा अपॉइंटमेंट तय थी और बाद में जिनकी तारीख बदली गई, वे अब पुराने शेड्यूल पर इंटरव्यू नहीं दे सकेंगे। दूतावास में प्रवेश केवल नई निर्धारित अपॉइंटमेंट पर ही मिलेगा।

सूत्रों के मुताबिक, दिसंबर महीने की अधिकांश वीजा अपॉइंटमेंट रद्द कर दी गई हैं और अब इन्हें मार्च 2026 तक के लिए टाल दिया गया है। इससे हजारों छात्रों और प्रोफेशनल्स की योजनाएं प्रभावित हो गई हैं।

सोशल मीडिया वेरिफिकेशन बना नई परेशानी

कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग ने H-1B और H-4 वीजा आवेदकों के लिए सोशल मीडिया वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। 15 दिसंबर से लागू होने वाली इस नई व्यवस्था के तहत सभी आवेदकों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट “पब्लिक मोड” में रखने होंगे। अमेरिकी अधिकारी ऑनलाइन गतिविधियों की गहन जांच करेंगे और सुरक्षा के लिहाज से संदिग्ध प्रोफाइल को छांटा जाएगा। इसी कारण बड़ी संख्या में इंटरव्यू मार्च तक के लिए रीशेड्यूल किए गए हैं।

H-1B वीजा प्रोग्राम पर बढ़ी सख्ती

अमेरिकी प्रशासन पहले से ही H-1B वीजा प्रोग्राम पर कड़ी नजर रखे हुए है। इससे पहले नए H-1B वीजा पर भारी शुल्क लगाए जाने और कुछ श्रेणियों की जांच प्रक्रिया कड़ी किए जाने के फैसले सामने आ चुके हैं। यूएस स्टेट डिपार्टमेंट का कहना है कि हर वीजा फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होता है और सोशल मीडिया स्क्रीनिंग इसी नीति का हिस्सा है।

क्या है H-1B वीजा

H-1B वीजा अमेरिका का ऐसा वर्क वीजा है, जो उच्च कुशल विदेशी पेशेवरों को सीमित अवधि के लिए काम करने की अनुमति देता है। यह वीजा मुख्य रूप से आईटी, इंजीनियरिंग, हेल्थकेयर, फाइनेंस और साइंस क्षेत्रों के लिए जारी किया जाता है। यह वीजा तीन साल के लिए मिलता है, जिसे बढ़ाकर अधिकतम छह साल तक किया जा सकता है। H-1B धारक अपने परिजनों को H-4 वीजा पर अमेरिका ले जा सकते हैं।

पंजाब में 10 लाख रुपये तक का मुफ्त कैशलेस इलाज, CM सेहत बीमा योजना से मिलेगा बड़ा लाभ

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
अमृतसर में पंचायत चुनावों के दौरान बवाल, अकाली–आप वर्करों में झड़प, मतदान प्रभावित

अमृतसर में पंचायत चुनावों के दौरान बवाल, अकाली–आप वर्करों में झड़प, मतदान प्रभावित

पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के बीच अमृतसर से तनावपूर्ण स्थिति की खबर सामने आई है। महिमदपुरा के चोगावां क्षेत्र में उस समय माहौल बिगड़ गया, जब अकाली दल और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि बूथ परिसर में ईंटें...

जालंधर कैंट में रोडरेज का तांडव: कार-टिप्पर टक्कर के बाद सरपंच ने की फायरिंग, गिरफ्तार

जालंधर कैंट में रोडरेज का तांडव: कार-टिप्पर टक्कर के बाद सरपंच ने की फायरिंग, गिरफ्तार

जालंधर के थाना कैंट क्षेत्र अंतर्गत परागपुर चौकी के पास मैकडोनल्ड के समीप रोडरेज की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि देर रात स्कॉर्पियो और टिप्पर की आपस में टक्कर हो गई थी। हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार युवक...

फिरोजपुर: गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की कोशिश, संगत की सतर्कता से टली अनहोनी

फिरोजपुर: गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की कोशिश, संगत की सतर्कता से टली अनहोनी

फिरोजपुर जिले के गांव जीविया में एक गुरुद्वारा साहिब में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब एक युवक ने बेअदबी की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी युवक नशे की हालत में गुरुद्वारा परिसर में दाखिल हुआ और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को नीचे फेंकने...

जालंधर: शीतल अंगुराल के भतीजे की हत्या मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन

जालंधर: शीतल अंगुराल के भतीजे की हत्या मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन

जालंधर के वेस्ट हलके से पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भतीजे की हत्या के मामले में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रवि उर्फ कालू के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने वेस्ट हलके से ही काबू किया। इस गिरफ्तारी की पुष्टि...

जालंधर में पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भतीजे की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत

जालंधर में पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भतीजे की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत

जालंधर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शहर के बस्ती दानिशमंदा इलाके में देर शाम पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भतीजे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 17 वर्षीय विकास के रूप में हुई है, जो शीतल अंगुराल के चचेरे भाई का बेटा था। इस घटना के बाद पूरे...

Get In Touch
close slider

Get In Touch