तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आधिकारिक रूप से सामने आ चुके हैं, और आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की है। अंतिम 16वें और निर्णायक राउंड में AAP उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने विरोधियों को कड़ी टक्कर देते हुए 12,091 वोटों की भारी लीड के साथ ऐतिहासिक जीत हासिल की। यह जीत क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता का साफ संकेत मानी जा रही है।
आखिरी राउंड के अनुसार, हरमीत सिंह संधू ने कुल 42,649 वोट हासिल किए, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं शिरोमणि अकाली दल (SAD) की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा को 30,558 वोट मिले। तीसरे स्थान पर SAD वारिस पंजाब दे के उम्मीदवार मनदीप सिंह रहे, जिन्होंने 19,620 वोट प्राप्त किए। कांग्रेस के उम्मीदवार करणबीर सिंह बुर्ज चौथे नंबर पर रहे जिन्हें 15,078 वोट मिले। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार हरजीत सिंह संधू 6,239 वोटों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
रूझानों से लेकर अंतिम परिणाम तक, AAP की पकड़ लगातार मजबूत होती गई। शुरूआती राउंड्स में मुकाबला कड़ा जरूर था, लेकिन चौथे राउंड के बाद से ही AAP ने बढ़त बनानी शुरू कर दी, जो अंत तक कायम रही। 16वें राउंड में बढ़त 12 हजार के पार पहुंचते ही संधू की जीत लगभग तय हो गई थी।
AAP समर्थकों में जीत के बाद जश्न का माहौल है। आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ों और मिठाइयों के साथ कार्यकर्ताओं ने अपनी जीत का स्वागत किया। इस उपचुनाव के नतीजों को आने वाले राजनीतिक समीकरणों का संकेत भी माना जा रहा है।
तरनतारन की जनता ने इस जीत के जरिए यह साफ संदेश दे दिया है कि वे विकास आधारित राजनीति के साथ हैं।








