तरनतारन में भगवंत मान का शक्ति प्रदर्शन — अकाली दल, कांग्रेस और मजीठिया के ‘ड्रग साम्राज्य’ पर बोला तीखा हमला

by | Nov 4, 2025 | National

Nov 4, 2025 | National

Feature Image
ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने तरनतारन में आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के समर्थन में विशाल रोड शो कर विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अकाली दल, कांग्रेस और बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब को नशे और भ्रष्टाचार में डुबोकर तबाह किया, लेकिन अब आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य को फिर से खड़ा कर रही है।

मुख्यमंत्री मान ने किला कवी संतोष सिंह, कोट धर्मचंद कला, भोजियां, झामके कला, चक सिकंदर मूसे कला और छीछरेवाल समेत कई गांवों में जनसभाएं कीं, जहां हजारों लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा —

“अकालियों और कांग्रेस ने पंजाब की रगों में जहर भरा, अब हम उस जहर को साफ कर रहे हैं। पंजाब को उन्होंने लूटा, हम उसे ईंट-ईंट जोड़कर दोबारा बना रहे हैं।”

 

🔹 ‘मजीठिया’ पर सीधा वार – “चिट्टा नहीं सुना था, क्योंकि उस वक्त उसे मजीठिया कहा जाता था”

अकाली नेता हरसिमरत कौर बादल के उस बयान पर पलटवार करते हुए जिसमें उन्होंने कहा था कि “अकाली शासन में किसी ने ‘चिट्टा’ शब्द नहीं सुना,” मान ने कहा —

“वो सही कहती हैं, क्योंकि उस वक्त लोग ‘चिट्टा’ नहीं जानते थे, तब उसे ‘मजीठिया टीका’ या ‘मजीठिया पुड़िया’ कहा जाता था।”

उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार ने मजीठिया के खिलाफ अदालत में 40,000 पन्नों का चालान पेश किया, जिससे यह साफ है कि पंजाब अब ड्रग माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने वाली सरकार के हाथ में है।

 

🔹 मान: “हम पंजाब को आत्मनिर्भर और खुशहाल बना रहे हैं”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अब तक

  • 56,856 सरकारी नौकरियां बिना रिश्वत या सिफारिश के दी हैं,
  • 600 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है,
  • महिलाओं को ₹1,000 प्रतिमाह देने की गारंटी अगले बजट में पूरी की जाएगी,
  • और किसानों को दिन के समय बिजली देकर राहत पहुंचाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के युवाओं को अब विदेश जाने की ज़रूरत नहीं —

“मैं उनके हाथों से सिरिंज छीनकर टिफ़िन देना चाहता हूँ, ताकि वे काम पर जाएं और शाम को अपने परिवार के पास लौटें।”

 

🔹 “ऐसा नेता चुनो जो तुम्हारे दर्द को समझे”

मुख्यमंत्री मान ने कहा —

“ऐसा नेता मत चुनो जो सत्ता के लिए तुम्हारे बच्चों के भविष्य का सौदा करे। ऐसा नेता चुनो जो तुम्हारे दुख-दर्द को समझे और तुम्हारे गांव में स्कूल, अस्पताल और रोज़गार लेकर आए।”

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वही पार्टी है जिसने “पवित्र गुरुद्वारों पर टैंक चलाए” और आज नैतिकता की बातें कर रही है।

 

🔹 हरमीत संधू को बताया ‘जनता का सच्चा नेता’

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरमीत संधू वह उम्मीदवार हैं जो जनता के बीच रहते हैं और जनता के लिए काम करते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की —

“11 नवंबर को बटन नंबर 3 दबाएं और हरमीत संधू को विधानसभा भेजें। आपकी एक वोट पंजाब के भविष्य का फैसला करेगी।”

 

🔹 हरमीत संधू ने जताया आभार

हरमीत संधू ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मान सरकार का ‘रंगला पंजाब’ विज़न तरनतारन में हर घर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा, “तरनतारन की जनता का उत्साह इस बात का संकेत है कि अब जनता बदलाव नहीं, बल्कि स्थायी विकास चाहती है।”

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

लुधियाना, पक्खोवाल रोड देर रात बाथ कैसल पैलेस में चल रहे एक भव्य शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो कुख्यात गैंग — अंकुर ग्रुप और शुभम मोटा ग्रुप — का आमना-सामना हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार...

पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

जालंधर में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या मामला: लापरवाह ASI मंगत राम डिसमिस

जालंधर में 13 साल की बच्ची की हत्या के संवेदनशील मामले में पुलिस विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए लापरवाही के आरोप में ASI मंगत राम को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। हालांकि विभाग की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई को अंजाम दे दिया...

दलजीत राजू फायरिंग केस: AAP नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां, 5 करोड़ की फिरौती पर्ची से हड़कंप

दलजीत राजू फायरिंग केस: AAP नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां, 5 करोड़ की फिरौती पर्ची से हड़कंप

पंजाब में गैंगस्टर एक्टिविटी एक बार फिर चर्चाओं में है। ख़बर पंजाब के फगवाड़ा के गांव दरवेश पिंड से है जहां पर  आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम के कोऑर्डिनेटर दलजीत राजू दरवेश के घर पर देर रात दो बाइक सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर...

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुए भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुए भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित क्रमवार राज्य स्तरीय आयोजनों के समापन अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित भव्य समागम में शिरकत की। इस ऐतिहासिक अवसर...

पंजाब में किसान आंदोलन फिर तेज़, 27 नवंबर को जालंधर NH जाम, 5 दिसंबर को ‘रेल रोको’ का ऐलान

पंजाब में किसान आंदोलन फिर तेज़, 27 नवंबर को जालंधर NH जाम, 5 दिसंबर को ‘रेल रोको’ का ऐलान

पंजाब में किसान संगठनों ने सरकार को कड़ा संदेश देते हुए एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। शंभु और खन्नौरी बॉर्डर के किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर तुरंत सुनवाई नहीं की, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। किसानों ने घोषणा...

Get In Touch
close slider

Get In Touch