तरनतारन विधानसभा उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के अभियान को आज और मजबूती मिल गई। गांव कसेल के प्रमुख कांग्रेसी नेता राजबीर सिंह कसेल अपने दर्जनों साथियों सहित कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इस कदम से क्षेत्र में ‘आप’ का कुनबा और मज़बूत हुआ है।
तरनतारन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘आप’ पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शैरी कलसी, कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर और कैबिनेट मंत्री वरिंदर गोयल ने राजबीर कसेल और उनके साथियों का पार्टी में औपचारिक स्वागत किया। इस मौके पर अजीत सिंह, बलविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, मनजीत सिंह, लाल सिंह, संदीप, मनजिंदर सहित बड़ी संख्या में समर्थकों ने ‘आप’ का दामन थामा।
इन नेताओं को पार्टी से जोड़ने में गौरव मसीह और पार्षद भगवान सिंह की अहम भूमिका रही।
कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि राजबीर कसेल का गांव कसेल और आसपास के 15-20 गांवों में मजबूत प्रभाव है, जिससे ‘आप’ को जमीनी स्तर पर बड़ी ताकत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी साथी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार के विकास कार्यों से प्रेरित होकर ‘आप’ परिवार में आए हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक 56,000 नौकरियां बिना किसी सिफारिश या रिश्वत के दी गई हैं, जिनमें से 80% नौकरियां गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के युवाओं को मिली हैं। स्कूलों, स्वास्थ्य सुविधाओं और नहरी पानी के क्षेत्र में किए जा रहे कामों ने जनता में भरोसा पैदा किया है।
‘आप’ के कार्यकारी अध्यक्ष शैरी कलसी ने कहा कि तरनतारन के लोग अब ईमानदार राजनीति को ही वोट देंगे। उन्होंने कहा कि ‘आप’ का काफिला लगातार बढ़ रहा है और जनता चाहती है कि जिस सरकार ने इतने काम किए हैं, उसके साथ ‘आप’ का विधायक भी विधानसभा में हो।
सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि भगवंत मान सरकार ने अपने पौने चार साल के कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि तरनतारन की जनता हरमीत संधू को भारी बहुमत से जीत दिलाएगी।







