पंजाब पुलिस ने आतंकवाद और अवैध हथियारों की सप्लाई नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। थाना घरिंडा पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट टाइगर के संपर्क में काम करने वाले हरप्रीत सिंह हैप्पी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं।
SSP देहाती ने दी जानकारी
SSP देहाती मनिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 2 अक्टूबर को पुलिस ने पहले रविंद्र सिंह रवि को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से भी दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए थे। उसी मामले की कड़ी में इनपुट मिलने पर हरप्रीत सिंह हैप्पी को पकड़ा गया।
ISI से सीधा कनेक्शन
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि हरप्रीत सिंह हैप्पी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट टाइगर के संपर्क में था। वह ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भेजे गए हथियारों और ग्रेनेड की खेप को उठाकर पंजाब में आगे सप्लाई करता था।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। जांच का दायरा यह पता लगाने पर केंद्रित है कि अब तक कितनी खेप पंजाब में पहुंचाई गई और किन-किन लोगों तक हथियार सप्लाई किए गए। पुलिस इस नेटवर्क के और लोगों की तलाश कर रही है।
बढ़ती ड्रोन गतिविधियां चिंता का विषय
पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की ओर से पंजाब में ड्रोन के जरिए हथियार और नशा भेजने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। यह गिरफ्तारी ऐसे नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।