पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने 6 नशा तस्करों को 9.066 किलो हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के साथ ही पुलिस ने दो बड़े नशा तस्करी गिरोहों का पर्दाफाश किया है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
-
हनी (18) निवासी काले घनूपुर, अमृतसर
-
परमदीप सिंह उर्फ पारस (18) निवासी जंडियाला गुरु, अमृतसर
-
हरविंदर सिंह उर्फ हिंदा (19) निवासी जंडियाला गुरु, अमृतसर
-
गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी (25) निवासी डांडे, अमृतसर
-
जसबीर कौर (40) निवासी ढाला, तरनतारन
-
कुलविंदर कौर (54) निवासी हवेलियां, तरनतारन
कैसे हुआ खुलासा?
यह कार्रवाई उस समय हुई जब पुलिस ने एक दिन पहले ही मोगा स्थित जग्गा सिंडिकेट के सहयोगी यासीन मुहम्मद को 7.1 किलो हेरोइन समेत पकड़ा था। शुरुआती जांच में सामने आया कि हरप्रीत उर्फ हैप्पी जट्ट का पाकिस्तान स्थित तस्करों और विदेशी गैंगस्टरों से सीधा संपर्क था। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर नेटवर्क चला रहा था।
ड्रोन से होती थी खेप की सप्लाई
अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी गुरप्रीत और परमदीप पाकिस्तान से ड्रोन के ज़रिए गिराई गई हेरोइन की खेप को तय स्थानों जैसे कूड़े के ढेर या चिन्हित खंभों से उठाते थे। बाद में इन्हीं की मदद से नेटवर्क के बाकी हिस्से तक नशे की सप्लाई पहुंचती थी।
महिला तस्कर भी गिरफ्तार
एक अन्य कार्रवाई में दो महिला तस्करों जसबीर कौर और कुलविंदर कौर को 1.004 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा गया। जसबीर कौर सीधे पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थी। पुलिस ने बताया कि दोनों मॉड्यूलों का कनेक्शन एक ही पाकिस्तानी तस्कर से जुड़ा हुआ है।
पुलिस का दावा
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि इन गिरफ्तारियों से पंजाब में सक्रिय नार्को-टेरर नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। दोनों मामलों में थाना छहर्टा में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं और पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।








