जालंधर देहात के थाना आदमपुर के गांव डरोली में शनिवार रात करीब 10:30 बजे पुलिस ने एनकाउंटर करते हुए पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी के गुर्गे दविंदर सिंह बाजा को जख्मी कर दिया। बाजा को आदमपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे दाएं पैर में गोली लगी है।
जानकारी के अनुसार, बाजा वासी गांव डमूंडा (आदमपुर) ने 9 अगस्त की रात होशियारपुर के मॉडल टाउन में एनआरआई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिकंद उर्फ सैम के घर फायरिंग की थी। फायरिंग की जिम्मेदारी पाक डॉन भट्टी ने ली थी।
भट्टी ने सैम के घर पर ग्रेनेड फेंकने की धमकी देकर फिरौती भी मांगी थी। इससे पहले, बाजा ने 26 जून को आदमपुर में एएसआई सुखविंदर सिंह के बेटे हरमनप्रीत सिंह को गोली मारी थी। गोली उनके पैर में लगी थी।
पुलिस ने बाजा का साथी परमिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाजा फरार था। डीएसपी कुलवंत सिंह ने एनकाउंटर की पुष्टि की है।
थाना आदमपुर के प्रभारी रविंदर पाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पाक डॉन भट्टी का गुर्गा बाजा आदमपुर क्षेत्र में आ रहा है। इसके बाद, डीएसपी इंदरजीत सिंह सैनी और कुलवंत सिंह की निगरानी में एसएचओ रविंदर कुमार और सीआईए स्टाफ की टीम ने नाकाबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की।
रात करीब 10:30 बजे गांव डरोली के पास बाजा को रोकने पर उसने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली एसएचओ की सरकारी गाड़ी में लगी। पुलिस ने बाजा को घेर लिया और उसके पैर में गोली मारकर घायल कर दिया।
बाजा के ठीक होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि उसने एएसआई के बेटे पर गोली क्यों चलाई थी और वह पाक डॉन भट्टी के संपर्क में कैसे आया। बाजा के खिलाफ पहले से 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं।