एक हैरान करने वाला मामला गांव काहलवां से सामने आया है। यूसुफ मसीह के अनुसार, उसकी पत्नी ने 3 सितम्बर की रात पूरे परिवार को नशीला पदार्थ मिलाकर दूध पिला दिया और फिर घर में रखे करीब 3 लाख रुपए नकद तथा चार सोने की अंगूठियां चुरा कर फरार हो गई।
यूसुफ मसीह ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई और बताया कि इस घटना की पुष्टि घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी हुई है। यूसुफ ने बताया कि पत्नी ने यह शातिर कदम इसलिए उठाया ताकि वह ससुराल से संपत्ति लेकर भाग सके।
मकबूल मसीह और सलामत मसीह ने पुलिस की निष्क्रियता पर भी चिंता जताई है। उनका कहना है कि दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक न्याय नहीं मिला तो वे थाना कादियां के बाहर धरना देने के लिए मजबूर होंगे।
वहीं, थाना कादियां के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने कहा कि मामले की जांच शुरू हो चुकी है और दोषी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। ग्रामीणों में चिंता और आक्रोश का माहौल है। हर कोई दोषी को जल्द सजा दिलवाने की मांग कर रहा है।