लुधियाना में बाढ़: डीसी ने जारी किए नए आदेश, प्रभावित गांवों के लिए बने रेस्क्यू सेंटर

by | Sep 5, 2025 | National

Sep 5, 2025 | National

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

लुधियाना : सतलुज नदी के साथ लगते गांवों में बाढ़ की स्थिति नाजुक होने पर डिप्टी कमिश्नर लुधियाना ने नए आदेश जारी किए हैं। आम लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए रेस्क्यू सेंटर स्थापित किए गए हैं और विभिन्न विभागों को 24×7 ड्यूटी पर लगाया गया है।

प्रभावित गांव

ससराली, बूंट, रावत, हवास, सीड़ा, बूथगढ़, मंगली टाडा, ढोरी, खुवाजके, खासी खुर्द, मंगली कादर, मत्तेवाड़ा, मांगट और मेहरबान।


🏠 रेस्क्यू सेंटर और गांव

खासी कला स्कूल, भूखड़ी स्कूल और मत्तेवाड़ा स्कूल
➡ प्रभावित गांवों के लोगों के रहने की व्यवस्था।

खासी कला मंडी और मत्तेवाड़ा मंडी
➡ प्रभावित गांवों के जानवरों के लिए रेस्क्यू सेंटर।


🛠️ विभागवार प्रबंध

  • कमिश्नर पुलिस लुधियाना – रेस्क्यू सेंटरों में पुलिस सहायता बूथ।

  • सिविल सर्जन लुधियाना – मेडिकल टीम, एम्बुलेंस और दवाइयां।

  • पीएसपीसीएल (बिजली विभाग) – निर्विघ्न बिजली सप्लाई और टीमें तैनात।

  • लो.नि.वि. (भवन एवं मार्ग शाखा) – जनरेटर सेट और डीज़ल।

  • जिला मंडी अधिकारी – पीने के पानी के लिए टैंकर।

  • पब्लिक हेल्थ विभाग – मोबाइल टॉयलेट और सफाई व्यवस्था।

  • खाद्य एवं आपूर्ति विभाग – प्रभावित लोगों के लिए खाने का इंतजाम।

  • जिला शिक्षा अधिकारी – आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करेंगे।

  • फायर विभाग – रेस्क्यू सेंटरों में फायर टेंडर।

🐄 जानवरों के लिए विशेष प्रबंध

  • डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन – हरा/सूखा चारा उपलब्ध कराएंगे।

  • गडवासू और डेयरी विभाग – पशु चिकित्सा और डेयरी संबंधी सहयोग।

📞 आपातकालीन संपर्क

किसी भी आपातकालीन स्थिति में 0161-2433100 पर संपर्क किया जा सकता है।

डीसी लुधियाना ने साफ कहा है कि ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
रामगढिय़ा एजुकेशनल कौंसिल का सराहनीय सामाजिक प्रयास

रामगढिय़ा एजुकेशनल कौंसिल का सराहनीय सामाजिक प्रयास

रामगढिय़ा एजुकेशनल कौंसिल द्वारा चेयरपर्सन श्रीमती मनप्रीत कौर भोगल के नेतृत्व में और यूथ वॉयस फाउंडेशन के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री एकत्रित की गई। इस राहत सामग्री को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और विधानसभा हलका फगवाड़ा के इंचार्ज हरनूर सिंह...

बाढ़ प्रभावित दौरे के दौरान अचानक बीमार हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, अस्पताल में रहकर की कैबिनेट की बैठक

बाढ़ प्रभावित दौरे के दौरान अचानक बीमार हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, अस्पताल में रहकर की कैबिनेट की बैठक

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बीते दिनों बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई। तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका ईलाज चल रहा है। इस घटना के बाद पंजाब में राजनीतिक हलचल तेज हो गई और सोशल मीडिया पर अफवाहों...

बाढ़ पीड़ितों के लिए डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सेवा का आह्वान किया

बाढ़ पीड़ितों के लिए डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सेवा का आह्वान किया

राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने कल सत्संग के दौरान उपस्थित लाखों संगत से बाढ़ पीड़ितों और बाढ़ से हुए नुकसान से प्रभावित बेघर लोगों की मदद करने की जोरदार अपील की। बाबा जी ने प्रवचन के दौरान कहा कि हर नागरिक को बाढ़ पीड़ितों की...

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: 9 सितंबर से सभी स्कूल खुलेंगे, बाढ़ प्रभावित स्कूल अगले आदेश तक बंद

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: 9 सितंबर से सभी स्कूल खुलेंगे, बाढ़ प्रभावित स्कूल अगले आदेश तक बंद

पंजाब सरकार ने 9 सितंबर से सभी स्कूल खोलने का निर्णय लिया है, लेकिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों में छुट्टियां अगले आदेश तक जारी रहेंगी। इस संबंध में फिरोजपुर की डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने जानकारी दी कि जिले के 36 बाढ़ प्रभावित स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे।...

MLA रमन अरोड़ा का पुलिस रिमांड फिर से बढ़ा, जांच में सामने आ सकते हैं कई अहम तथ्य

MLA रमन अरोड़ा का पुलिस रिमांड फिर से बढ़ा, जांच में सामने आ सकते हैं कई अहम तथ्य

पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ MLA रमन अरोड़ा का पुलिस रिमांड आज फिर से बढ़ा दिया गया है। तीन दिन के पुलिस रिमांड ख़त्म होने के बाद उन्हें दोबारा अदालत में पेश किया गया, जहाँ पुलिस ने यह दलील पेश की कि उनसे और अधिक पूछताछ आवश्यक है। पुलिस ने अदालत को बताया कि...

Get In Touch
close slider

Get In Touch