अमृतसर: पंजाब के जिला अमृतसर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मोहकमपुरा थाना इलाके में स्थित लाइन फूड रेस्टोरेंट के मालिक आशुतोष की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि वारदात स्थल से पुलिस कमिश्नर का घर और विजय नगर थाना कुछ ही दूरी पर है।
सूत्रों के अनुसार, बीती रात करीब 10.30 बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेस्टोरेंट पहुंचे। इनमें से एक युवक रेस्टोरेंट के अंदर गया और पानी की बोतल मांगी। इसी दौरान उसने अचानक पिस्तौल निकालकर आशुतोष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर ने करीब छह गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन आशुतोष को लगीं।
गंभीर रूप से घायल आशुतोष को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आशुतोष शांत स्वभाव का व्यक्ति था और उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं। प्रारंभिक जांच में इस वारदात के पीछे किसी गैंगस्टर गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि कहीं यह मामला पुरानी रंजिश या फिर फिरौती से जुड़ा तो नहीं है।








