अमृतसर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी को झकझोर दिया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बुजुर्ग ठेले वाला व्यक्ति एक मासूम बच्चे को बेरहमी से बांधकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि बच्चे के हाथ रस्सी से बांधकर पीछे मोड़ दिए गए हैं और पैरों में जंजीर डालकर ताला लगाया गया है। ठेले पर असहाय हालत में पड़ा बच्चा लगातार चीख रहा है और कह रहा है, “अंकल खोल दीजिए”, लेकिन बुजुर्ग ठेला चलाते हुए आगे बढ़ता जाता है।
मामले की जानकारी मिलते ही समाजसेवी शिवम मेहता सक्रिय हुए। उन्होंने तुरंत उस बुजुर्ग का पीछा किया और पुलिस से संपर्क कर बच्चे की पहचान करवाई। इस घटना के बाद से लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई है।
सोशल मीडिया पर लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।