दुबई से लौटा गगनदीप सिंह का पार्थिव शरीर, डॉ. एस.पी. सिंह ओबरॉय ने निभाई मानवता की मिसाल

by | Aug 9, 2025 | International

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

जरूरतमंदों के मसीहा कहे जाने वाले दुबई के प्रमुख उद्योगपति और सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. एस.पी. सिंह ओबरॉय के प्रयासों से गुरदासपुर जिले के गांव सरसपुर साला निवासी 20 वर्षीय गगनदीप सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अमृतसर पहुंचा।

जानकारी के अनुसार, गगनदीप सिंह करीब छह महीने पहले ही अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए दुबई गया था। 10 जून को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई थी। इस संबंध में दुबई स्थित भारतीय दूतावास ने कुछ समय पहले डॉ. ओबरॉय से संपर्क किया और बताया कि एक युवक का मृत शरीर लावारिस पड़ा है।

भारतीय दूतावास के सहयोग से डॉ. ओबरॉय ने अपनी गुरदासपुर टीम के प्रधान रविंदर सिंह मठाड़ू के माध्यम से युवक के परिवार को इस दुखद घटना की जानकारी दी। शव की पुष्टि होने के बाद, डॉ. ओबरॉय ने अपने निजी सहायक बलदीप सिंह चाहल की देखरेख में सभी जरूरी कागजी कार्यवाही पूरी कर अपने खर्च पर गगनदीप का शव भारत भेजा।

अमृतसर हवाई अड्डे पर ट्रस्ट के पंजाब प्रधान सुखजिंदर सिंह हेर और महासचिव मनप्रीत सिंह संधू ने शव प्राप्त किया और ट्रस्ट की मुफ्त एंबुलेंस सेवा से गगनदीप के घर तक पहुंचाया।

डॉ. ओबरॉय ने बताया कि ट्रस्ट की जिला टीम द्वारा जल्द ही परिवार की आर्थिक स्थिति की जांच के बाद उन्हें मासिक पेंशन भी दी जाएगी। परिवार ने डॉ. ओबरॉय और ट्रस्ट का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों की बदौलत ही गगनदीप के अंतिम दर्शन संभव हो सके।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
बिहार एसआईआर और वोट चोरी विवाद पर दिल्ली में संग्राम, राहुल-प्रियंका समेत कई विपक्षी नेता हिरासत में

बिहार एसआईआर और वोट चोरी विवाद पर दिल्ली में संग्राम, राहुल-प्रियंका समेत कई विपक्षी नेता हिरासत में

बिहार एसआईआर (SIR) और वोट चोरी विवाद को लेकर आज राजधानी दिल्ली में सियासी बवाल मच गया। मतदाता सूची में गड़बड़ी और चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ ‘इंडिया’ ब्लॉक के 25 विपक्षी दलों के 300 से अधिक सांसद सोमवार को संसद से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च कर रहे थे। मार्च के...

भाजपा नेता आशु सांपला का राहुल गांधी पर तीखा हमला – “संविधान का ज्ञान नहीं, सेना पर भरोसा नहीं, पाकिस्तान पर भरोसा”

भाजपा नेता आशु सांपला का राहुल गांधी पर तीखा हमला – “संविधान का ज्ञान नहीं, सेना पर भरोसा नहीं, पाकिस्तान पर भरोसा”

भाजपा नेता आशु सांपला ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को संविधान का ज्ञान नहीं है और वह “पागल की तरह हरकतें” करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पांच जेट विमानों को भारतीय वायु सेना...

होशियारपुर में मशहूर समाजसेवी और यूट्यूबर सैम के घर पर गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात

होशियारपुर में मशहूर समाजसेवी और यूट्यूबर सैम के घर पर गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात

होशियारपुर से एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। मशहूर समाजसेवी और यूट्यूबर सिमरन उर्फ सैम, जिन्हें सोशल मीडिया पर "होशियारपुरी" के नाम से जाना जाता है, के घर पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। यह घटना बीती रात करीब डेढ़ बजे की है और सीसीटीवी में पूरी तरह कैद हो गई...

पंजाब के गांवों में 19 हजार KM नई सड़कें, CM भगवंत मान बोले – 20-25 दिन में शुरू होगा काम

पंजाब के गांवों में 19 हजार KM नई सड़कें, CM भगवंत मान बोले – 20-25 दिन में शुरू होगा काम

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य के गांवों में 19,000 किलोमीटर लंबी नई सड़कें बनाई जाएंगी। इस काम की शुरुआत अगले 20-25 दिनों में की जाएगी। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम के चलते निर्माण कार्य फिलहाल रुका हुआ है, लेकिन जैसे ही...

फिरोजपुर बॉर्डर से हेरोइन मंगवाने की फिराक में बैठे 2 नशा तस्कर गिरफ्तार, BSF के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन

फिरोजपुर बॉर्डर से हेरोइन मंगवाने की फिराक में बैठे 2 नशा तस्कर गिरफ्तार, BSF के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन

फिरोजपुर पुलिस ने भारत-पाक बॉर्डर के पास से 2 कथित नशा तस्करों को दबोच लिया। BSF के साथ संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों से 3 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। दोनों पाकिस्तानी तस्करों से हेरोइन मंगवाने के इंतजार में बॉर्डर के पास बैठे थे। फिरोजपुर, पंजाब – फिरोजपुर...

Get In Touch
close slider

Get In Touch