अमृतसर में पूर्व अकाली सरपंच के घर हथियारबंद लोगों का हमला, भतीजे को लगी गोली

by | Aug 9, 2025 | Crime

Aug 9, 2025 | Crime

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

अमृतसर की रामनगर कॉलोनी में रविवार देर रात पूर्व अकाली सरपंच कमल बंगाली के घर पर हथियारबंद बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने गोलीबारी के साथ-साथ तलवारों, कांच की बोतलों और पत्थरों से हमला किया। घटना में कमल बंगाली के भतीजे के सीने में गोली लग गई, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कमल बंगाली, जो रामनगर पंचायत के कई बार सरपंच रह चुके हैं, ने बताया कि लंबे समय से उनसे फिरौती की मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि इस बार भी हमलावर धमकी देने आए थे कि अगर पैसे नहीं दिए तो गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। कमल बंगाली के अनुसार, हमलावर पहले उनके बेटे पर कृपाण से हमला करने आए, लेकिन वह बच गया। इसके बाद उनके भतीजे को गोली मार दी गई।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस मौके पर देर से पहुंची। कमल बंगाली ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि हमलावरों पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान दर्ज किए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुछ बाहरी लोग इस हमले में शामिल थे। पुलिस का कहना है कि बयानों और सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
बिहार एसआईआर और वोट चोरी विवाद पर दिल्ली में संग्राम, राहुल-प्रियंका समेत कई विपक्षी नेता हिरासत में

बिहार एसआईआर और वोट चोरी विवाद पर दिल्ली में संग्राम, राहुल-प्रियंका समेत कई विपक्षी नेता हिरासत में

बिहार एसआईआर (SIR) और वोट चोरी विवाद को लेकर आज राजधानी दिल्ली में सियासी बवाल मच गया। मतदाता सूची में गड़बड़ी और चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ ‘इंडिया’ ब्लॉक के 25 विपक्षी दलों के 300 से अधिक सांसद सोमवार को संसद से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च कर रहे थे। मार्च के...

भाजपा नेता आशु सांपला का राहुल गांधी पर तीखा हमला – “संविधान का ज्ञान नहीं, सेना पर भरोसा नहीं, पाकिस्तान पर भरोसा”

भाजपा नेता आशु सांपला का राहुल गांधी पर तीखा हमला – “संविधान का ज्ञान नहीं, सेना पर भरोसा नहीं, पाकिस्तान पर भरोसा”

भाजपा नेता आशु सांपला ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को संविधान का ज्ञान नहीं है और वह “पागल की तरह हरकतें” करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पांच जेट विमानों को भारतीय वायु सेना...

होशियारपुर में मशहूर समाजसेवी और यूट्यूबर सैम के घर पर गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात

होशियारपुर में मशहूर समाजसेवी और यूट्यूबर सैम के घर पर गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात

होशियारपुर से एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। मशहूर समाजसेवी और यूट्यूबर सिमरन उर्फ सैम, जिन्हें सोशल मीडिया पर "होशियारपुरी" के नाम से जाना जाता है, के घर पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। यह घटना बीती रात करीब डेढ़ बजे की है और सीसीटीवी में पूरी तरह कैद हो गई...

पंजाब के गांवों में 19 हजार KM नई सड़कें, CM भगवंत मान बोले – 20-25 दिन में शुरू होगा काम

पंजाब के गांवों में 19 हजार KM नई सड़कें, CM भगवंत मान बोले – 20-25 दिन में शुरू होगा काम

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य के गांवों में 19,000 किलोमीटर लंबी नई सड़कें बनाई जाएंगी। इस काम की शुरुआत अगले 20-25 दिनों में की जाएगी। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम के चलते निर्माण कार्य फिलहाल रुका हुआ है, लेकिन जैसे ही...

फिरोजपुर बॉर्डर से हेरोइन मंगवाने की फिराक में बैठे 2 नशा तस्कर गिरफ्तार, BSF के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन

फिरोजपुर बॉर्डर से हेरोइन मंगवाने की फिराक में बैठे 2 नशा तस्कर गिरफ्तार, BSF के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन

फिरोजपुर पुलिस ने भारत-पाक बॉर्डर के पास से 2 कथित नशा तस्करों को दबोच लिया। BSF के साथ संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों से 3 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। दोनों पाकिस्तानी तस्करों से हेरोइन मंगवाने के इंतजार में बॉर्डर के पास बैठे थे। फिरोजपुर, पंजाब – फिरोजपुर...

Get In Touch
close slider

Get In Touch