आम आदमी पार्टी विधानसभा हलका फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान ने आज होशियारपुर रोड स्थित मुख्य अनाज मंडी में गेहूं की खरीद का शुभारंभ करवाया। उनके साथ एस.डी.एम. जशनजीत सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं मंडी बोर्ड के कर्मचारी भी उपस्थित थे। मान ने आढ़तियों व किसानों से बातचीत करते हुए मंडी में सरकारी प्रबंधों को लेकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य की भगवंत मान सरकार ने खरीद कार्य को सुचारू ढंग से चलाने के लिए हर साल की तरह उत्तम प्रबंध किए हैं।
उन्होंने किसानों से अपील कर कहा कि वे फसल पूरी तरह पकने के बाद ही मंडी में लाएं ताकि गेहूं का पूरा मूल्य मिल सके और किसी प्रकार की परेशानी न हो। पूर्व मंत्री मान ने किसानों को आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी सरकार ने मंडियों में सभी जरूरी प्रबंध कर लिए हैं और किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इस बीच एसडीएम जशनजीत सिंह ने बताया कि गेहूं की सुचारू खरीद सुनिश्चित करने के लिए नोडल अफसरों की नियुक्ति की गई है। किसानों को गेहूं ढेरी करने, मंडी में ठहरने, पानी आदि के लिए भी उचित प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
इस अवसर पर मेयर रामपाल उप्पल, डिप्टी मेयर विक्की सूद, बलजिंदर सिंह सचिव मार्केट कमेटी, गुरदीप सिंह दीपा, अंकुश ओहरी, पार्षद रवि सिद्धू, हरप्रीत सिंह भोगल, जसदेव प्रिंस, विजय बसंत नगर, हरमेश पाठक, आढ़ती कुलवंत पब्बी, हरदयाल सिंह, सुभाष कुमार, अंकित गुप्ता, गजानंद के अलावा विभिन्न खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।







